Himachal: पीएम मोदी ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण, किए कई बड़े ऐलान

Himachal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश और पंजाब के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. उन्होंने सबसे पहले चंबा और कांगड़ा जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया, जहां भारी बारिश और भूस्खलन से भारी तबाही हुई है. पीएम मोदी ने मणिमहेश यात्रा मार्ग के क्षतिग्रस्त होने और चंबा-भरमौर मार्ग पर फंसे श्रद्धालुओं की स्थिति का भी जायजा लिया. इसके अलावा उन्होंने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के कर्मियों से मुलाकात की.

पीएम मोदी ने शेयर की तस्वीरें

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर तस्वीरें शेयर करते हुए पीएम मोदी ने अपनी पोस्ट में लिखा, “हवाई सर्वेक्षण के जरिए हिमाचल प्रदेश में बाढ़ और लैंडस्लाइड की स्थिति का जायजा लिया. इस कठिन समय में हम प्रदेश के अपने भाई-बहनों के साथ पूरी मजबूती से खड़े हैं. इसके साथ ही प्रभावित लोगों की मदद के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं.”

सीएम ने किया स्वागत

बता दें कि आपदा प्रभावित मंडी तथा कुल्लू जिलों का हवाई निरीक्षण के बाद प्रधानमंत्री कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचे, जहां राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने उनका स्वागत किया. उनके साथ राज्यसभा सदस्य हर्ष महाजन और हिमाचल के सांसद भी मौजूद रहे.

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए 1500 करोड़ रुपये का एलान

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले का हवाई सर्वे करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए 1500 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता का एलान किया है. पीएम मोदी ने इस दौरान मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की. उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर संवेदनाएं प्रकट कीं और उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया.

बादल फटने से हुआ नुकसान

हिमाचल प्रदेश में 20 जून से आठ सितंबर तक बादल फटने, भारी बारिश से अचानक बाढ़ आने और भूस्खलन के कारण 4,122 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. राज्य में वर्षा जनित घटनाओं और सड़क दुर्घटनाओं में 370 लोगों की मौत हो गई है. इनमें से 205 लोगों की मौत बारिश से जुड़ी घटनाओं के कारण हुईं. इनमें 43 मौतें भूस्खलन से, 17 बादल फटने से और नौ अचानक आई बाढ़ से हुईं. इसके अलावा, 41 लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं, जबकि सड़क दुर्घटनाओं में 165 मौतें हुई हैं. 

इसे भी पढ़ें:-उपराष्ट्रपति चुनाव के बीच जारी हैं बयानों के तीर, जानें किस सांसद ने क्या कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *