Haryana: जमीन के बदले नौकरी फर्जीवाड़े मामले में CBI का एक्शन, अंबाला मंडल के 11 कर्मचारियों को किया तलब

Ambala news updates: पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल में नौकरियों को लेकर फर्जीवाड़े मामले में सीबीआई ने अंबाला मंडल के 11 कर्मचारी को तलब किया है। आपको बता दें कि पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल में जमीन के बदले नौकरी लेने वाले अंबाला मंडल के रेलवे कर्मचारियों को सीबीआई द्वारा नोटिस जारी किया गया है। इसके तहत उन्हें जांच में शामिल होने के निर्देश पर्सनल विभाग की तरफ से जारी किए गए हैं।

जिसमें अजय कुमार टेक्नीशियन 3 चंडीगढ़, अजय कुमार टेक्नीशियन 1 चंडीगढ़, अनिल कुमार यादव प्वाइंट्स मैन किला रायपुर , ज्ञान देव रॉय पोर्टर अंबाला, जितेंद्र कुमार सिंह टेकनिशिया सहारनपुर, मनोज कुमार प्वाइंट्स मैन पटियाला, राजबालम प्रसाद ट्रैक मैन, राम दयाल प्वाइंट्स मैन रामपुरा फूल, सत्येंद्र कुमार यादव केबिन मैन खान आलमपुरा यार्ड और उपेंद्र कुमार चौधरी टेक्नीशियन 2 सहारनपुर को दिल्ली लोधी रोड स्थित सीबीआई कार्यालय पहुंचकर जांच में शामिल होने का पत्र जारी किया गया है।

बता दें कि सभी कर्मचारियों को 26 से 31 जुलाई तक सीबीआई जांच में शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं। वरिष्ठ पर्सनल अधिकारी रविंद्र सिंह की तरफ से लिखित आदेश सभी विभागीय अधिकारियों को भी भेजे गए हैं  जिससे की वो समय अनुसार कर्मचारियों को सीबीआई मुख्यालय जाने के निर्देश दें।

 

आपकेा बता दें कि वर्ष 2004 में तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने जमीन के बदले नौकरी देने की योजना लागू की थी। हालांकी इस योजना के तहत काफी लोगों को रेलवे में नौकरी दी गई। इस दौरान कुछ अन्य लोगों को भी नौकरी मिल गई, जिनका इस योजना से कोई लेना-देना ही नहीं था। इसकी जांच अब सीबीआई द्वारा की जा रही है। कुछ समय पहले भी सीबीआई ने अंबाला मंडल के रेल कर्मचारियों का डाटा खंगाला था ताकि मामले से जुड़ी सच्चाई सामने आ सके।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *