Naxalite encounter: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, बीजापुर मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर

Naxalite encounter: छत्‍तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. यहां बीजापुर में नक्सल प्रभावित पीड़िया के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया. पुलिस विभाग के सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, बीजापुर और दंतेवाड़ा के सरहदी इलाके में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाया गया है. इस दौरान इस एंटी नक्सल ऑपरेशन में बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा के एसपी नजर बनाये हुए हैं.

जानकारी के मुताबिक, ऑपरेशन में डीआरजी, बस्तर फाइटर्स और कोबरा के जवान शामिल हैं. वहीं, बीजापुर एसपी डॉक्टर जितेंद्र यादव ने कहा कि पीड़िया के जंगलो में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है.

Naxalite encounter: बस्तर फाइटर्स के दो जवान घायल

वहीं दूसरी तरफ एंटी नक्सल ऑपरेशन में जाते हुए बस्तर फाइटर्स के दो जवान घायल हो गए हैं. हालांकि घायल जवानों के प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर के माध्‍यम से रायपुर भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़े:- Himachal Politics: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, पार्टी के 6 बागी विधायक भाजपा में शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *