Bihar News: बिहार के बेगूसराय में एक बड़ा हादसा हुआ है, इस हादसे में ट्रेन की चपेट में आने से चार लोगों की ट्रेन से कट कर मौत हो गई है. जिसमें एक महिला एक पुरुष और दो लड़कियां शामिल हैं. यह हादसा तब हुआ जब एक ही परिवार के सभी लोग काली पूजा का मेला देखकर लौट रहे थे. यह घटना बरौनी कटिहार रेल खंड के साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के उमेशनगर स्टेशन के एक ढाला के समीप की है.
रेलवे ट्रैक पार करते समय हुआ हादसा
यह घटना देर रात 1-1.30 के आसपास की बताई जा रही है. चारों लोग पैदल घर लौट रहे थे, इसी दौरान जब वे बहुआ गांव के पास रेलवे ट्रैक पार करने लगे तभी अप और डाउन दोनों लाइन पर एक साथ ट्रेन आ गई. ये लोग कहीं भाग नहीं पाए, जिससे बरौनी की ओर से आ रही अमरपाली ट्रेन की चपेट में आने से चारों की मौके पर ही मौत हो गई.
शवों का पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. साहेबपुरकमाल थाना पुलिस और जीआरपी/आरपीएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवों को ट्रैक से हटाया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए रात में ही सदर अस्पताल भेज दिया गया कि और घटना कैसे हुई किसकी चूक है इस संबंध में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
मृतकों की हुई पहचान
मृतकों की पहचान रहुआ गांव के किशुनदेव महतो के पुत्र धर्मदेव महतो (45), मदन महतो की पत्नी रीता देवी (40), उनकी बेटी रोशनी कुमारी (17) और नीतीश कुमार महतो की बेटी आरोही कुमारी (10) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि सभी लोग पास के रघुनाथपुर गांव में आयोजित काली मेला देखकर लौट रहे थे. इसी दौरान उन्होंने रेलवे लाइन पार करने की कोशिश की, तभी खगड़िया की ओर जा रही आम्रपाली एक्सप्रेस अचानक आ गई और चारों को चपेट में ले लिया.
रेलवे ने शुरू की जांच
इस त्रासदी से लोगों में व्यापक रोष और शोक व्याप्त है. घटना के बाद पुलिस जांच शुरू कर दी गई है. घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. वहीं डाला पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लोग सवाल उठा रहे हैं. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि पार करने वाले लोग दूसरे रास्ते से जाने की जगह इस रास्ते से जा रहे थे.