BJP में शामिल हुईं प्रतिमा कुशवाहा

Bihar Election: बिहार में विधानसभा चुनाव का प्रचार अपने चरम पर पहुंच चुका है. पार्टियां वोटरों को लुभाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. शुक्रवार को पीएम मोदी के निशाने पर महागठबंधन और लालू सरकार का जंगल राज रहा. आज बिहार में एनडीए के प्रचार की कमान गृहमंत्री अमित शाह संभालेंगे. अमित शाह आज खगड़िया, मुंगेर, नालंदा में रैली को संबोधित करेंगे. सीएम नीतीश कुमार बक्सर और फुलवारी शरीफ में जनसभा करेंगे. महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव भी लगातार चुनावी रैली करने में लगे हुए हैं.

बीजेपी में शामिल हुईं प्रतिमा कुशवाहा

चुनाव प्रचार के बीच आरजेडी छोड़कर प्रतिमा कुशवाहा आज भाजपा में शामिल हो गईं. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पार्टी में उनका स्वागत किया. बीजेपी में शामिल होने के बाद प्रतिमा कुशवाहा ने कहा, ‘मैं छठी मैया से आशीर्वाद मांगती हूं कि एनडीए गठबंधन की सरकार बने, ताकि बिहार में विकास का पहिया तेजी से आगे बढ़ता रहे. लालू प्रसाद यादव की पार्टी अब पहले जैसी नहीं रही. कुछ बाहरी लोग पार्टी में शामिल हो गए हैं, जिससे परिवार और पार्टी दोनों बिखर गए हैं.’

जिसने मुझे रुलाया, अब मैं उसे रुलाउंगा’

रजौली के पूर्व विधायक वनवारी राम एलजेपी (आर) उम्मीदवार विमल राजवंशी के साथ चले गए हैं और उनके लिए जनसंपर्क शुरू कर दिया है. पूर्व विधायक वनवारी राम के एनडीए को समर्थन करने पर नवादा के सांसद विवेक ठाकुर, बीजेपी जिलाध्यक्ष अनिल मेहता समेत अनेक लोगों ने स्वागत किया है. वनवारी राम ने कहा कि राजद ने उन्हें टिकट का भरोसा दिया था, लेकिन उन्हें वंचित कर उन्हें रुलाया है. अब मेरी बारी है, चुनाव में राजद को रुलाऊंगा.

इसे भी पढ़ें:-महाराष्ट्र में बांग्लादेशी घुसपैठियों पर लगेगा लगाम, CM फडणवीस ने उठाया ये बड़ा कदम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *