Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम की यात्रा के बाद सोमवार को बिहार के पूर्णिया पहुंचे, यहां उन्होंने नए सिविल एन्क्लेव के अस्थायी टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया. माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कर कमलों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की गरिमामयी उपस्थिति में पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन, ₹36,000 करोड़ से अधिक की विकासात्मक योजनाओं की सौगात और ₹5000 करोड़ लागत की योजनाओं के लाभों का वितरण एवं शिलान्यास किया गया.
पीएम मोदी ने क्या कहा
इस मौके पर आयोजित रैली में पीएम मोदी ने कहा कि 11 साल में हमारी सरकार ने 4 करोड़ नए घर बनाकर लोगों को दिए हैं. हम 3 करोड़ नए घर बनाने का काम कर रहे हैं. जब तक हर गरीब को पक्का घर नहीं मिल जाता है, मोदी रुकने और थमने वाला नहीं है. साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के विकास के लिए पूर्णिया और सीमांचल का विकास जरूरी है. आरजेडी और कांग्रेस सरकारों के कुशासन का बहुत बड़ा नुकसान इसी क्षेत्र को उठाना पड़ा है. लेकिन अब एनडीए सरकार स्थिति बदल रही है.
बिहार को मिला गिफ्ट
पटना, गया और दरभंगा के बाद पूर्णिया एयरपोर्ट बिहार का चौथा कॉमर्शियल एयरपोर्ट बन गया है, जहां से अब लोग देश के दूसरे हिस्सों के लिए भी उड़ान भर सकेंगे. इस एयरपोर्ट के शुभारंभ से सीमांचल के लोगों को बहुत लाभ मिलेगा और पूर्णिया के अलावा अररिया, कटिहार, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा और सुपौल के लोगों को भी सुविधा मिलेगी. पूर्णिया एयरपोर्ट से कोलकाता और अहमदाबाद के लिए डायरेक्ट फ्लाइट मिलेगी. पूर्णिया से इंडिगो एयरलाइन की कोलकाता के लिए फ्लाइट हफ्ते में तीन दिन मिलेगी.
घुसपैठ पर लगाम लगाने के लिए डेमोग्रामी मिशन- मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि सीमांचल और पूर्वी भारत में घुसपैठियों के कारण डेमोग्राफी के कारण कितना बड़ा संकट खड़ा हो चुका है, बिहार, बंगाल, असम कई राज्यों के लोग अपनी बहनों बेटियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है. इसलिए भी मैंने डेमोग्रामी मिशन की घोषणा की है, लेकिन वोट बैंक का स्वार्थ देखिए कांग्रेस, आरजेडी और उसके ईको सिस्टम के लोग घुसपैठियों की वकालत करने में जुटे हैं. उन्हें बचाने में लगे हैं और बेशर्मी के साथ विदेश से आए घुसपैठियों के लिए यह नारे लगा रहे हैं. यात्राएं निकाल रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:-मिनटों में दूर होगी ब्लोटिंग की समस्या, गैस और एसिडिटी से मिलेगा छुटकारा, अपनाएं ये 4 घरेलू उपाय