Ind vs Eng: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में पांच मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है. जो रूट ने टेस्ट मैच क्रिकेट के कठिन संघर्ष और कठिन दिन में रन बनाने की अपनी क्लास दिखाते हुए नाबाद 99 रन बनाए, जिससे गुरुवार को लॉर्ड्स में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज के तीसरे टेस्ट के पहले दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड भारत के खिलाफ 83 ओवर में 251/4 पर पहुंच गया.
भारतीय गेंदबाजों के सामने रक्षात्मक बल्लेबाजी
इंग्लैंड ने पिछले कुछ वर्षों में आक्रामक बल्लेबाजी शैली को अपनाया है, लेकिन गुरुवार को उसने भारतीय गेंदबाजों के सामने रक्षात्मक बल्लेबाजी की और पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 250 का आंकड़ा ही छू पाई. पोप ने दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘यह ऐसी पिच नहीं है जिस पर आप खुलकर खेल सकें. भारतीय गेंदबाजों ने अपनी लेंथ बनाए रखी और रन बनाना मुश्किल कर दिया.’
बेहतर लाइन और लेंथ पर की गेंदबाजी
भारतीय गेंदबाजों ने बेहतर लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी की, जिससे इंग्लैंड ने 3.02 रन प्रति ओवर की रेट से रन बटोरे. यह इंग्लैंड की बैज़बॉल शैली के विपरीत रहा. बैजबॉल एर का शुरुआत के बाद से ऐसा पहली बार हुआ है जब इंग्लैंड पहले दिन ऑल-आउट नहीं हुई हो और उसने इतने कम रन बनाए हो.
बुमराह की वापसी से टीम को मिली मजबूती
उनका इशारा भारतीय गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी की ओर था, जिसे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (35 रन देकर एक विकेट) की वापसी से मजबूती मिली है. नीतीश कुमार रेड्डी ने 46 रन देकर दो विकेट लिए हैं और वह पहले दिन भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे. तेज गेंदबाज आकाश दीप और मोहम्मद सिराज को पहले दिन विकेट नहीं मिला, लेकिन उन्होंने किफायती गेंदबाजी की.
पारी को आगे बढ़ाने की प्राथमिकता
पोप ने रवींद्र जडेजा की गेंद पर आउट होने से पहले 104 गेंदों में 44 रन की पारी खेली. उन्होंने कहा, ‘जरूरी नहीं कि हम जिस तरह से पहली पारी में बल्लेबाजी करते रहे हैं, वैसे ही करें. हमें परिस्थितियों के अनुसार खेलना होगा. हमने पिच की प्रकृति को देखते हुए बल्लेबाजी की. इसके अलावा भारतीय गेंदबाजों ने भी अच्छी गेंदबाजी की.’ अपनी बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए पोप ने कहा कि पारी को आगे बढ़ाना उनकी प्राथमिकता है.
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी दोनों टीमें
भारत प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर
इसे भी पढ़ें:-नमो भारत ट्रेन की बढ़ाई गई फ्रीक्वेंसी, अब 10 मिनट के गैप पर चलेंगी ट्रेनें