Commonwealth Games 2030: भारतीय खिलाड़ियों और खेल फैंस के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी आई है. भारत को अब कॉमनवेल्थ 2030 की मेजबानी मिल गई है. जिसे गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित किया जाएगा. 20 सालों के बाद भारत कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन करेगा. इससे पहले साल दिल्ली में कॉमनवेल्थ गेम्स 2010 का आयोजन हुआ था. कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी मिलने के बाद अब ओलंपिक 2036 के लिए भारत का दावा और मजबूत हो गया है.
8 महीने पहले ही शुरू हो गई रेस
इन गेम्स के आयोजन के लिए 31 मार्च 2025 तक दुनिया भर के शहरों को अपनी दिलचस्पी ज़ाहिर करनी थी. फिर अगले 5 महीने में 31 अगस्त तक इन शहरों को ‘बिड डॉज़ियर या बिड डॉक्यूमेंट’ पेश करना था. इस डॉक्यूमेन्ट में सभी शहरों को खेल कैसे कराएंगे इस बारे में विस्तार से बताना था. अगले तीन महीने यानी नवंबर के आखिर तक कॉमनवेल्थ गेम्स की पेरेंट बॉडी को इसपर फैसला लेना है. आखिरकार भारत (अहमदाबाद) और नाइजीरिया (राजधानी अबुजा) ने ‘2030 के शताब्दी कॉमनवेल्थ गेम्स’ के लिए 31अगस्त की डेडलाइन से पहले आयोजन के लिए अपने प्रस्ताव पेश कर दिये.
हमारे लिए गर्व का क्षण…
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि यह गुजरात और भारत के लिए वास्तव में गर्व का क्षण है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शिता की प्रशंसा की और कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए अहमदाबाद के चयन के एग्जीक्यूटिव बोर्ड ऑफ कॉमनवेल्थ स्पोर्ट्स के निर्णय का स्वागत किया. गौरतलब है कि 2030 का कॉमनवेल्थ गेम्स केवल एक खेल प्रतियोगिता ही नहीं, बल्कि एक अंतरराष्ट्रीय खेल उत्सव के 100 वर्षों के सफर का जश्न भी होगा.
नए भारत की दिखेगा ताकत
गुजरात के खेल मंत्री हर्ष संघवी ने इस अवसर को भारत और गुजरात के लिए गौरव का क्षण करार देते हुए कहा कि अहमदाबाद में आयोजित होने वाले 100वें कॉमनवेल्थ गेम्स केवल एक वैश्विक स्पोर्ट्स इवेंट की मेजबानी भर नहीं है, बल्कि ये पूरी दुनिया के समक्ष ‘आत्मविश्वासी, समर्थ, भविष्य-उन्मुख एवं नए भारत’ को प्रस्तुत करने का एक सुनहरा अवसर भी होगा. गुजरात सरकार कॉमनवेल्थ के 100 वर्षों की विरासत का सम्मान करते हुए कॉमनवेल्थ स्पोर्ट की अगली सदी के लिए मार्ग प्रशस्त करने को पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.
1930 में पहली बार हुआ था आयोजन
गौरतलब है कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 का आयोजन स्कॉटलैंड के ग्लासगो में होगा. इसमें 74 देशों के 3000 से ज्यादा एथलीटों के हिस्सा लेने की संभावना है. इसके बाद 2030 में अहमदाबाद में हजारों एथलीट जुटेंगे. 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स का शताब्दी वर्ष होगा. साल 1930 में पहली बार कनाडा के हैमिल्टन में इन गेम्स का आयोजन हुआ था. हालांकि, तब ब्रिटिश इंडिया ने हिस्सा नहीं लिया था. पहली बार भारत ने ब्रिटिश इंडिया के तौर पर लंदन में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स 1934 में शिरकत की थी.
इसे भी पढ़ें:-उत्तराखंड में होगा सीमांत क्षेत्र विकास परिषद का गठन, सीएम धामी ने किया एलान