Prayagraj: उत्तर प्रदेश बार कौंसिल के बहुप्रतीक्षित चुनाव की तिथि घोषित कर दी गई है. आगामी 14 नवंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी और 16 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक अलग-अलग जिलों में मतदान कराया जाएगा. मतगणना फरवरी में होगी. इसकी तिथि अभी तय नहीं है. कुल 25 सदस्यों का चुनाव होगा. प्रत्याशी को इस बार डेढ़ लाख रुपये नकद अथवा बैंक ड्राफ्ट के रूप में जमा करना होगा.
जनवरी में मतदान, फरवरी में मतगणना
बार काउंसिल में नामांकन के बाद करीब एक महीने तक प्रचार का दौर चलेगा, जिसमें उम्मीदवार विभिन्न जिलों में अपने समर्थन में माहौल बनाने की कोशिश करेंगे ताकि उनके पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान हो सके. मतदान प्रक्रिया 16 जनवरी से 31 जनवरी 2026 के बीच चरणबद्ध तरीके से अलग-अलग जिलों में कराई जाएगी.
प्रयागराज में बार काउंसिल परिसर और लखनऊ में हाईकोर्ट खंडपीठ प्रांगण में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. इसी तरह अन्य जिलों में भी अधिवक्ता अपने-अपने जनपद मुख्यालय या मुंसिफ कोर्ट में मतदान करेंगे. वोटिंग संपन्न होने के बाद मतगणना फरवरी में कराई जाएगी, हालांकि इसकी सटीक तारीख अभी तय नहीं की गई है.
10 वर्ष का अनुभव अनिवार्य
चुनाव अधिकारी ने बताया कि कुल 25 में से 12 सदस्यों के लिए कम से कम 10 वर्ष का अधिवक्ता अनुभव आवश्यक होगा. बार काउंसिल चुनाव न सिर्फ वकीलों की प्रतिनिधि संस्था का गठन करेगा, बल्कि प्रदेश की विधिक व्यवस्था में नई ऊर्जा और दिशा भी तय करेगा. बार काउंसिल के चुनाव के लिए अभी से तैयारियां शुरू हो गई हैं और वकीलों ने माहौल बनाना भी शुरू कर दिया है.
चार चरणों में होगा मतदान-
पहला चरण: 16 व 17 जनवरी
आगरा, अलीगढ़, इलाहाबाद (प्रयागराज), अम्बेडकर नगर, अमेठी, अमरोहा, औरैया, आजमगढ़, बागपत, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बांदा, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, भदोही, बिजनौर, बदायूं, बुलन्दशहर, चंदौली, चित्रकूट.
दूसरा चरण: 20 व 21 जनवरी
देवरिया, एटा, इटावा, फैजाबाद, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, गाजीपुर, गोण्डा, गोरखपुर, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, जालौन, जौनपुर, झांसी.
तीसरा चरण: 27 व 28 जनवरी 2026
कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, कौशाम्बी, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, लखनऊ, महाराजगंज, महोबा, मैनपुरी, मथुरा, मऊ, मेरठ, मीरजापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फर नगर.
चौथा व अंतिम चरण : 30 व 31 जनवरी सहारनपुर, शाहजहांपुर, सीतापुर, सोनभद्र, उन्नाव व सुल्तानपुर समेत अन्य जिलों में होगा.
चौथा चरण: 30 व 31 जनवरी 2026 पीलीभीत, प्रतापगढ़, रायबरेली, रामपुर, सहारनपुर, संभल, संत कबीर नगर, शाहजहांपुर, शामली, श्रावस्ती, सिद्धार्थ नगर, सीतापुर, सोनभद्र, सुल्तानपुर, उन्नाव, वाराणसी
इसे भी पढ़ें:-यूपी के इन कर्मचारियों का बढ़ाया महंगाई भत्ता, आदेश जारी