सर्दियों में ठंड से बचाएंगे ये ड्राई फ्रूट्स , इम्यूनिटी भी होगी बूस्ट, डाइट में जरूर करें शामिल

Health tips: सर्दियों का मौसम आते ही शरीर की इम्यूनिटी कमजोर होने लगती है. धूप कम निकलती है और कई लोग सही खानपान नहीं कर पाते, जिससे सर्दी, खांसी और इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में जरूरी है कि हम अपने शरीर को अंदर से गर्म और मजबूत रखें. शरीर को गर्म रखने और रोगों से बचाव के लिए सही डाइट बहुत जरूरी है. इसी वजह से सर्दियों में ड्राई फ्रूट्स का सेवन करना बहुत फायदेमंद होता है.

ड्राई फ्रूट्स में विटामिन्स, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स ज्यादा मात्रा में होते हैं, जो न सिर्फ हमें ठंड से बचाते हैं बल्कि दिनभर शरीर में एनर्जी बनाए रखने में मदद करते हैं. हालांकि, आजकल की बढ़ती महंगाई के चलते ड्राई फ्रूट्स की कीमत भी काफी ज्यादा बढ़ गई है.

सर्दियों में ज़रूर खाएं ये ड्राइफ्रूट्स
  •  खजूर: सर्दियों में खजूर खाना फायदेमंद होता है क्योंकि यह शरीर को गर्म रखता है और ऊर्जा देता है. खजूर में प्राकृतिक शर्करा होती है जो तुरंत ऊर्जा प्रदान करती है, और पोटैशियम और मैग्नीशियम जैसे खनिज होते हैं जो शरीर की गर्मी बनाए रखने में मदद करते हैं. 
  • बादाम: बादाम विटामिन ई, मैग्नीशियम और फैटी एसिड जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं. ये पोषक तत्व शरीर के तापमान को बनाए रखने और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ावा देने में मदद करते हैं. बादाम में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और सूजन-रोधी यौगिक (जैसे ओमेगा-3 फैटी एसिड) शरीर को मुक्त कणों से होने वाले नुकसान से बचाने और प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने में सहायता करते हैं.
  • अखरोट: सर्दियों में अखरोट का सेवन करना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है, क्योंकि इसमें मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड दिल और दिमाग के स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होने के कारण यह बीमारियों से लड़ने में मदद करता है.
  • काजू : सर्दियों में काजू खाना फायदेमंद होता है. दरअसल, इसमें प्रोटीन, जिंक, मैग्नीशियम और अन्य मिनरल्स होते हैं जो इम्यूनिटी बढ़ाते हैं और मांसपेशियों को मजबूत बनाते हैं. इसके अतिरिक्त, यह हड्डियों को स्वस्थ रखने और त्वचा और बालों को बेहतर बनाने में भी मदद कर सकता है.
कब और कैसे करें सेवन?

इन सभी ड्राई फ्रूट्स को रात में भिगोकर सुबह खाली पेट खाएं. रोजाना एक मुट्ठी ड्राई फ्रूट्स का सेवन करें, जिसमें इन सभी का मिश्रण हो. सुबह खाली पेट भीगे हुए बादाम, अखरोट और किशमिश खाने से शरीर को दिन भर के लिए ऊर्जा मिलती है.

इसे भी पढ़ें:-दिल्ली में लागू होगा पुराने वाहनों के लिए नया नियम, 1 नवंबर से नहीं मिलेगी इन गाड़ियों को एंट्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *