Eid Mubarak 2024 Wishes: ईद पर अपने दोस्तों और प्रियजनों को दे मुबारकबाद, भेजें ये ये कुछ खास बधाई संदेश

Eid Mubarak 2024 Wishes:  दुनियाभर के मुस्लमान समुदाय के लिए रमज़ान का महीना और इस महिने के बाद ईद का दिन बेहद ही खास और पवित्र होता है. ईद के इस मौके पर देश भर में खुशियां ही खुशियां होती हैं. वही इस साल इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार ईद 10वें शव्वाल (महीने) की पहली तारीख को मनाई जाती है. जो इस साल 10 अप्रैल को पड़ रही है, लेकिन इस्लाम धर्म को मानने वाले लोग अपना त्योहार चांद को देखकर मनाते हैं. ऐसे में ईद 10 या 11 अप्रैल को मनाए जाने की उम्मीद है.

इस दिन सुबह-सुबह मुस्लिम समुदाय के लोग दरगाह में नमाज़ पढ़ते हैं और नमाज के बाद सभी एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई देते हैं. इस विशेष मौके पर बहुत से लोग एक-दूसरे से मैसेज के माध्‍यम से भी अपनों को बधाई देते हैं और ख़ुशी व्यक्त करते हैं. ऐसे में य‍दि आप भी ईद के मौके पर अपने दोस्तों और प्रियजनों को बधाई देना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा बधाई संदेश लेकर आए हैं, तो देर किस बात की आइए पढ़ते हैं.

Eid Mubarak 2024: ईद की कुछ खास शुभकामना संदेश

चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा,
इबादत से भरा हो रोज़ा तुम्हारा,
हर रोजा और नमाज़ कबूल हो तुम्हारी,
यह अल्लाह से है, दुआ हमारी.
Eid Mubarak 2024

ईद लेकर आती है ढ़ेर सारी खुशियां,
ईद मिटा देती है इंसानों में दूरियां,
ईद है खुदा का एक नायाम तबारोक,
इसीलिए कहते हैं ईद मुबारक
Eid Mubarak 2024

समंदर को उसका किनारा मुबारक़,
चांद को सितारा मुबारक़,
फूलों को उसकी खुशबू मुबारक,
दिल को उसका दिलदार मुबारक,
आपको ईद का त्योहार मुबारक
Eid Mubarak 2024

हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा,
मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा
फ़ना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ,
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा.

दीपक में अगर नूर न होता
तन्हा दिल यूं मजबूर न होता
मैं आपको ईद मुबारक कहने ज़रूर आता
अगर आपका घर इतनी दूर न होता.

हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा,
मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा
फ़ना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ,
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
Eid Mubarak 2024

चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से
हमारी दुआ हैं इस ईद वो मिल जाए आपको!
Eid Mubarak 2024

ज़िन्दगी के हर पल खुशियों से कम न हो,
आप के हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,
जिसमें कोई दु:ख और कोई गम न हो.
Eid Mubarak 2024

तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए.
Eid Mubarak 2024

आग़ाज़ ईद है अंजाम ईद है,
सच्चाई पे चलो तो हर ग़म ईद है,
जिसने भी रखे रोज़े,
उन सब के लिए अल्लाह की तरफ से इनाम ईद है.
Eid Mubarak 2024

ईद का त्योहार आया है,
खुशियां अपने संग लाया है,
खुदा ने दुनिया को महकाया है,
देखो फिर से ईद का त्योहार आया है,
Eid Mubarak 2024

इसे भी पढ़े:- Eid Ul Fitr 2024: भारत में इस साल कब मनाई जाएगी ईद-उल-फितर? जानिए सही डेट और महत्‍व

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *