Kerala: केरल के स्थानीय निकाय चुनाव में तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन में बीजेपी-एनडीए ने एतिहासिक जीत हासिल की है. वहीं जीत के बाद पीएम मोदी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर तिरुवनंतपुरम की जनता को धन्यवाद किया है. इसके साथ ही उन्होंने एलडीएफ और यूडीएफ पर भी निशाना साधा है.
केरल की राजनीति में ऐतिहासिक क्षण
पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में लिखा, तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन में बीजेपी-एनडीए को जो जनादेश मिला है, वह केरल की राजनीति में एक ऐतिहासिक पल है. लोगों को यकीन है कि राज्य के विकास की आकांक्षाओं को सिर्फ हमारी पार्टी ही पूरा कर सकती है. हमारी पार्टी इस जीवंत शहर के विकास के लिए काम करेगी और लोगों के लिए ‘ईज ऑफ लिविंग’ को बेहतर बनाएगी. पीएम मोदी के इस पोस्ट के बाद से बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश में भरे हुए हैं.
मेहनती कार्यकर्ताओं के प्रति आभार
पीएम मोदी ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, “तिरुवनंतपुरम नगर निगम में शानदार परिणाम सुनिश्चित करने वाले सभी मेहनती भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रति मेरा आभार. आज का दिन केरल में जमीनी स्तर पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं की पीढ़ियों के परिश्रम और संघर्षों को याद करने का दिन है, जिन्होंने आज के इस परिणाम को संभव बनाया. हमारे कार्यकर्ता हमारी शक्ति हैं और हमें उन पर गर्व है!”
एनडीए ने दर्ज की बड़ी जीत
101 वार्डों वाले तिरुवनंतपुरम नगर निगम में बहुमत का आंकड़ा 52 है. NDA ने इन चुनावों में 50 सीटों पर बड़ी जीत दर्ज की है, जबकि LDF को 29 सीटें, UDF को 19 सीटें और अन्य को 2 सीटें मिली हैं. भाजपा पिछले 10 वर्षों से केरल की राजधानी के शहरी निकाय में सत्ता हासिल करने का प्रयास कर रही थी, और यह जीत उसके लिए एक बड़ी उपलब्धि है.
इसे भी पढ़ें:-संसद भवन पर हमले की आज 24वीं बरसी, शहीद जवानों को पीएम मोदी समेत कई नेताओं दी श्रद्धांजलि