यूपी की 150 ITI का 5472 करोड़ से होगा उन्नयन

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश की 150 ITI का 5472 करोड़ से उन्नयन किया जाएगा। इसके लिए टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटेड 4282 करोड़ का निवेश करेगी। जबकि प्रदेश में प्रदेश सरकार 1190 करोड़ खर्च करेगी। इस क्रम में व्यावसायिक शिक्षा व कौशल विकास विभाग, टाटा टेक्नोलॉजी के साथ रविवार को एक एमओयू करेगा। एमओयू सीएम योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में उनके आवास पर होगा।

एमओयू के तहत आईटीआई में अत्याधुनिक वर्कशॉप, स्मार्ट क्लास का निर्माण, आधुनिक मशीनों को लगाने, उपकरण, ई-कंटेंट, साफ्टवेयर का विकास आदि शामिल है। इन चयनित आईटीआई में 11 न्यू एज ट्रेड व 23 शार्ट टर्म कोर्स में इंडस्ट्री की मांग के अनुरूप युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। इसमें हर वर्ष 35 हजार युवा प्रशिक्षित होंगे। आगे इसे बढ़ाकर 60 हजार सालाना किए जाने का भी लक्ष्य है। यहां पर रोबोटिक्स, एडवांस ऑटोमोबाइल, थ्री-डी प्रिंटिंग, इलेक्ट्रिक व्हीकल, एडवांस मैन्यूफैक्चरिंग आदि के नए कोर्स चलाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *