हजारों युवाओं को नौकरी का मौका देंगी 21 कंपनियां…

गोरखपुर। शिक्षित युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के नजरिए से गोरखपुर क्षेत्रीय सेवा योजन कार्यालय, आईटीआई चरगांवा और कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में वृहद रोजगार मेला का आयोजन 19 अक्तूबर को आईटीआई चरगांवा में किया जाएगा। प्रदेश की 21 कंपनियों की ओर से विभिन्न पदों पर 2918 युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान किया जाएगा। सहायक निदेशक सेवायोजन रास बिहारी चतुर्वेदी ने बताया कि रोजगार मेला में टेक्निकल और नॉन टेक्निकल योग्यता रखने वाले युवा शामिल हो सकते हैं। इच्छुक युवा सेवायोजन विभाग के पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर पंजीकरण करा सकते हैं। रोजगार मेला के दिन भी आईटीआई परिसर में युवाओं का मौके पर पंजीकरण कराया जाएगा। रोजगार मेला में हाईस्कूल, इंटर, स्नातक, परास्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा उर्त्तीण 18-40 वर्ष के युवा प्रतिभाग कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थियों को समस्त प्रमाणपत्रों की छायाप्रति, दो फोटो, बॉयोडाटा एवं पंजीयन कार्ड के साथ मेला में शामिल होना होगा। ये कंपनियां होंगी शामिल:- शिवांगी लॉजिस्टिक्स- 120 पद, पुखराज हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड- 55, एलआईसी ऑफ इंडिया- 20, एएनएस डाटा टाइपिंग एंड सॉफ्टवेयर सॉल्युशन- 120, जीफोर सिक्योर सॉल्यूशन इंडिया- 250, प्रीविलेज पीपल लखनऊ- 550, जीवन ज्योति सेवा संस्थान- 700, यशबीज माकेर्टिंग- 170, हिन्दुस्तान लिवर मैन पॉवर सप्लाई – 45, भारत हैवल्स इलेक्ट्रिक मैनपॉवर- 45, जियो लाइफ केयर मैनपॉवर सर्विसेज- 60, गौरी शंकर सेवा संस्थान- 50, जेंट एक्वा प्राइवेट लिमिटेड- 107, मगधा एग्रो टेक- 96, टेक्निका इंटरप्राइजेज- 400, मेक आर्गेनिक इंडिया- 80 और एलआईसी ऑफ इंडिया गोरखपुर-50। 10-15 हजार के बीच होगा मानदेय:- कंपनियों की ओर से विभिन्न पदों पर योग्यता के मुताबिक गोरखपुर में ही रोजगार का मौका युवाओं को उपलब्ध कराया जाएगा। न्यूनतम मानदेय 10 हजार रूपया तो अधिकतम 15 हजार रूपया रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *