पहलगाम हमले का दोषी TRF वैश्विक आतंकी संगठन घोषित, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जताई खुशी   

Pahalgam Terrorist Attack:जम्‍मू कश्‍मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आंतकी हमले के लिए जिम्मेदार टीआरएफ को अमेरिका ने वैश्विक आतंकी संगठन घोषित कर दिया है. अमेरिका के इस फैसले का भारत ने सराहना की है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट साझा करते हुए विदेश मंत्री ने लिखा कि ‘भारत-अमेरिका की आतंकवाद के खिलाफ सहयोग की एक मजबूत पुष्टि.’

भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि लश्कर ए तैयबा के मुखौटा संगठन टीआरएफ को विदेशी आतंकवादी संगठन (एफटीओ) और वैश्विक आतंकवादी संगठन (एसडीजीटी) घोषित करने के लिए विदेश मंत्री मार्को रुबियो और अमेरिकी विदेश विभाग की सराहना करता हूं. इसी संगठन ने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी. आतंकवाद के खिलाफ शून्य सहिष्णुता.

अमेरिका ने गुरुवार को किया एलान

दरअसल, गुरुवार को अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने टीआरएफ को वैश्विक आतंकी संगठन घोषित कर दिया. इस दौरान उन्‍होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमला 2008 के मुंबई हमलों के बाद भारत में नागरिकों पर हुआ सबसे बड़ा आतंकी हमला था. यह कार्रवाई अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई, और भारत के साथ सहयोग का सबूत है.

टीआरएफ प्रमुख था पहलगाम हमले का मास्‍टरमाइंड

बता दें कि ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) ने ही पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी. वहीं, भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने टीआरएफ के प्रमुख शेख सज्जाद गुल को पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड बताया है. दरअसल, टीआरएफ पाकिस्तान के आतंकी संगठन ‘लश्कर-ए-तैयबा’ की प्रॉक्सी विंग (मुखौटा शाखा) है. कई वर्षों से टीआरएफ, जम्मू कश्मीर में आतंकी हमलों को अंजाम दे रहा है. खासतौर पर, जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों पर हमले और टारगेट किलिंग, ये टीआरएफ की रणनीति का हिस्सा रहा है.

टीआरएफ के वित्तपोषण पर लगेगी रोक

वहीं, संयुक्‍त राष्‍ट्र अमेरिका का विदेश विभाग किसी संगठन की गतिविधियों को देखते हुए उसे विदेशी आतंकी संगठन (एफटीओ) घोषित करता है, जिसके जरिए आतंकी संगठन के वित्तपोषण पर रोक लगाई जाती है. जिसके बाद कोई भी समू‍ह या कोई भी व्यक्ति इस संगठन को किसी प्रकार की मदद नहीं दे सकता है. इसके साथ ही अमेरिका द्वारा अन्य देशों से भी उस संगठन के खिलाफ कार्रवाई की अपील की जाती है. जिस संगठन को विदेशी आतंकी संगठन घोषित किया गया है.  

इसे भी पढें:- इन्द्रियों को विषयों से मोड़ना और मन को ईश्वर से जोड़ने का नाम ही है तप: दिव्‍य मोरारी बापू    


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *