भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को किया ध्वस्त, अखिलेश यादव का आया पहला रिएक्शन, बोले-पराक्रमो विजयते

Operation Sindoor: भारत ने पहलगाम हमले के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की है। पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर क्षेत्र में 7 मई को देर रात की गई इस जवाबी कार्रवाई में 9 आतंकी ठिकानों को खत्म कर दिया गया है। इस घटना की जानकारी भारतीय सेना की ओर से दी है। आधिकारिक ऐलान के बाद गृह मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय से भी इसकी पुष्टि की गई। इस घटना को लेकर अब लगातार पॉलिटिकल रिएक्शन सामने आ रहे हैं। देश के तमाम बड़े नेता भारतीय सेना की इस जवाबी कार्रवाई की तारीफ कर रहे हैं। इस घटना को लेकर  पूरा देश एकजुट दिखाई दे रहा है। विपक्ष भी सरकार के इस फैसले पर कोई भी सवाल उठाए बिना उनके फैसले का समर्थन कर रहा है। इस भारतीय सेना द्वारा इस कार्रवाई को लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी उनकी सराहना की है। 

सोशल मीडिया पर अखिलेश ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ने ऑपरेशन सिंदूर पर अपना रिएक्शन एक्स पोस्ट के जरिए साझा किया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अखिलेश ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘पराक्रमो विजयते।’ इससे पहले भी अखिलेश यादव ने फॉलोवर्स और देशवासियों से अपील की थी कि इस मामले पर सरकार के साथ खड़े रहे और उनके फैसले का सहियोग करें। उनकी ये अपील बीते दिन चर्चा में रही थी। वैसे अखिलेश यादव हमेशा ही ऐसे मौके पर देश के साथ खड़े नजर आए हैं।

कई आतंकी ठिकानों को किया गया ध्वस्त

बता दें मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात 1.44 बजे रक्षा मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर हमला किया, जिसमें 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया और इन्हें ध्वस्त भी किया गया। इस हमले में मारे गए आतंकियों की सटीक संख्या घोषित नहीं की गई है। 10 बजे भारतीय सेना इस विषय को मीडिया के सामने संबोधित करेगी, जिसमें कई बड़े खुलासे होंगे। भारत की ओर से की गई कार्रवाई केंद्रित, नपी-तुली और गैर-बढ़ावा देने वाली रही है। किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया है। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारत ने लक्ष्यों के चयन और निष्पादन के तरीके में काफी संयम दिखाया है। इसके अलावा मंत्रालय के अनुसार, ये कदम पहलगाम में हुए “बर्बर” आतंकवादी हमले के मद्देनजर उठाए गए हैं जिसमें 25 भारतीयों के साथ एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी।

इसे भी पढ़ें: यूपी में 2030 तक शुरू हो जाएगी तापीय परियोजना,निजी कंपनी से बिजली खरीदेगी प्रदेश सरकार,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *