Operation sindoor: चीन और तुर्किये का साथ मिलने पर पाकिस्‍तान को गुमान, भारतीय सेनाओं ने मिनटों में दिया मिशन को अंजाम

Operation sindoor: पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की क्रूरता के साथ की हत्या के जवाब में भारत के ऑपरेशन सिंदूर में सैन्य ताकत के साथ प्रौद्योगिकी श्रेष्ठता की धमक देखने को मिली। चीनी और तुर्किये का साथ मिलने के कारण पाकिस्तान को यह गुमान भी था कि भारत शायद उससे सीधा उलझने से बचेगा और सर्जिकल स्ट्राइक जैसी कोई कार्रवाई नहीं करेगा। लेकिन भारत ने पाकिस्तान को चीन से मिले रक्षा वायु प्रणालियों को जाम करते हुए हमारे सेनाओं ने उनके हर हमले को 23 मिनट में विफल कर दिया।

भारतीय सशस्त्र बलों ने पूर्ण रूप से हिम्‍मत दिखाते हुए नियंत्रण रेखा या अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार किए बिना पाकिस्तान में खुलेआम संचालित हो रहे आतंकवादियों के बुनियादी ढांचे पर प्रहार किया और कई खतरों का जड़ से सफाया किया। कुछ हथियारों से दुश्मन के रडार और मिसाइल प्रणाली सहित उन्नत तकनीकी वाले लक्ष्यों को ढूंढ़कर नष्ट कर दिया।

भारतीय वायु रक्षा प्रणाली की श्रेष्ठता

जानकारी के अनुसार रक्षा मंत्रालय के दौरान, ऑपरेशन सिंदूर ने भारतीय रक्षा प्रणालियों की ओर से दुश्मन के प्रौद्योगिकियों को बेअसर करने के ठोस प्रमाण भी पेश किए। पाकिस्तान ने कई बार भारत पर हमला करने की कोशिश की। चीन और तुर्किये से मिले हथियारों का प्रयोग कर अवंतीपुरा, श्रीनगर, अमृतसर, भुज समेत उत्तरी और पश्चिमी भारत में सैन्य ठिकानों को नुकसान पहुंचाना चाहा। इन सभी को भारतीय वायु रक्षा प्रणालियों ने आसमान में ही नष्ट कर दिया था।

आईएसीसीएस असाधारण किया तालमेल

भारतीय सशस्त्र बलों ने 8 मई की सुबह सैन्य व नागरिक ठिकानों पर हमले के जवाब में पाकिस्तान में कई स्थानों पर एयर डिफेंस रडार व सिस्टम को निशाना बनाया। लाहौर में भी एक एयर डिफेंस सिस्टम को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। इसके लिए वायु रक्षा प्रणालियों का उपयोग किया गया। वायु सेना की एकीकृत वायु कमान व नियंत्रण प्रणाली (आईएसीसीएस) ने सेना, नौसेना व वायु सेना के संसाधनों को मिलाकर असाधारण तालमेल के साथ काम किया।

भारत ने साइबर हमलों को दिया मुंहतोड़ जवाब

भारत-पाकिस्‍तान के द्वारा चार दिनों तक चले सैन्य संघर्ष के मुताबिक हवाई हमलों के साथ-साथ साइबर हमलों का भी बखूबी जवाब दिया। भारतीय सेना ने जिस तरह पाकिस्तानी ड्रोनों को ध्वस्त किया, वहीं साइबर योद्धाओं ने जमीन पर अफवाहों और फर्जी सूचनाओं को बेनकाब किया। असल में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिये छह-सात मई की दरमियानी रात पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों को तबाह किया।

आर्मी नर्सिंघ कॉलेज की वेबसाइट को किया हैक

सूत्रों के मुताबिक, पहलगाम में नरसंहार के कुछ दिनों बाद जालंधर स्थित आर्मी नर्सिंघ कॉलेज की वेबसाइट को हैक कर कई भड़काऊ संदेश प्रसारित किए गए। इसके अलावा हाल में हैकरों ने नगरोटा और संजवान में कम से कम चार आर्मी पब्लिक स्कूलों को निशाना बनाया। इसके अलावा अप्रैल के अंत में कई वेबसाइटों को हैक कर फर्जी सूचना प्रसारित करने का प्रयास किया गया। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इसमें हैकरों ने और तेजी लाने का प्रयास किया। 

इसे भी पढ़ें :- Vijay Shah Row: ‘महिला सैन्य अधिकारी के खिलाफ मंत्री ने किया बेतुके भाषा का इस्तेमाल, हाइकोर्ट ने किया अस्‍वीकार्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *