नीति आयोग के उपाध्यक्ष डा. राजीव कुमार ने किए भगवान बदरीविशाल के दर्शन

उत्तराखंड। नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार रविवार को बदरीनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने भगवान बदरीविशाल के दर्शन किए। चारधाम यात्रा के मद्देनजर उत्तराखंड में श्रद्धालु और पर्यटकों की चलह-पहल बढ़ गई है। यात्रा को लेकर तीर्थयात्रियों में उत्साह बना हुआ है। 20 दिनों में 57065 तीर्थयात्री चारधाम के दर्शन कर चुके हैं। पर्यावरण बचाने एवं बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जागरूकता का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से 11 देशों की 4.21 लाख किमी पैदल यात्रा कर चुका पर्वतारोही दल शनिवार को चारधाम के लिए रवाना हुआ। इससे पहले दल के सदस्यों ने पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने मुलाकात की। माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराने के साथ 11 देशों में की पैदल यात्रा करने वाला पर्वतारोही दल सुभाष रोड स्थित कैंप कार्यालय में महाराज से मिला। दल के सदस्य प्रदेश के ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, हरिद्वार होते हुए शनिवार को देहरादून पहुंचे। पर्वतारोही दल के सदस्य अवध बिहारी लाल, जितेंद्र प्रताप, महेंद्र प्रताप एवं गोविंद नंद ने पर्यटन मंत्री को अवगत कराया कि वर्ष 1990 से लगातार पैदल यात्रा कर पर्यावरण बचाने, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ को लेकर जागरूकता का संदेश दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *