यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather news: ठंड के धीरे-धीरे विदा होने की उम्मीद लगाए बैठे लोगों को एक बार फिर झटका लगने वाला है. भारतीय मौसम विभाग ने 22 से 25 जनवरी के बीच उत्तर भारत समेत देश के 9 राज्यों में तेज बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया है. खास तौर पर पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तेज बारिश और बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित होने की आशंका है

दिल्ली में साफ रहेगा आसमान?

दिल्ली के मौसम पर नजर डालें तो मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक राजधानी में न्यूनतम तापमान सामान्य के आसपास बना रहेगा. 23 जनवरी को तापमान सामान्य से ऊपर जा सकता है, जबकि अधिकतम तापमान अगले चार दिनों तक सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. 23 जनवरी को बहुत हल्की बारिश या बूंदाबांदी के साथ 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. राजधानी में सुबह के समय अगले छह दिनों तक हल्का से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है.

यूपी में शीतलहर और बारिश

उत्तर प्रदेश में 20 जनवरी को 10 से ज्यादा शहरों में शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है. अयोध्या, कानपुर, लखनऊ, बरेली, बाराबंकी, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद और मेरठ में सुबह के समय 10–15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चलेंगी. लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं 22 से 25 जनवरी के बीच मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

बिहार में बदलेगा मौसम

बिहार में 20 जनवरी से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. पटना, गया, जहानाबाद, बक्सर, सिवान, भोजपुर, सारण, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज और खगड़िया में तापमान 1 से 2 डिग्री तक गिर सकता है. पटना में आज अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

पंजाब में आज मौसम कैसा रहेगा

मौसम विभाग के मुताबिक 20 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक अमृतसर, पटियाला, चंडीगढ़, जालंधर, लुधियाना, मोहाली, बठिंडा, फिरोजपुर और होशियारपुर में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है. वहीं शुक्रवार 23 जनवरी से बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

जम्मू-कश्मीर में आज मौसम कैसा रहेगा

मौसम विभाग के मुताबिक 21 जनवरी तक जम्मू-कश्मीर में मौसम सामान्य रहेगा लेकिन 22 से 25 जनवरी को यहां मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इसके साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज आंधी और बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है. श्रीनगर में आज अधिकतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

मध्य प्रदेश में फिर बढ़ेगी ठंड

मध्य प्रदेश में 21 जनवरी तक ठंड से राहत रहेगी, लेकिन 22 और 23 जनवरी को हल्की बारिश के चलते भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत कई शहरों में तापमान में गिरावट आ सकती है.

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश का हाल

उत्तराखंड में 20 जनवरी को मौसम बिगड़ सकता है. कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. 23 जनवरी को नैनीताल, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, चंपावत और उधमसिंह नगर में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश में आज मौसम करवट ले सकता है. शिमला में अधिकतम तापमान 14 डिग्री और न्यूनतम 2 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं, 23 जनवरी से तेज बारिश और बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित होने की आशंका है. मनाली में आज अधिकतम तापमान माइनस 3 डिग्री और न्यूनतम माइनस 15 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.

इसे भी पढ़ें:-Petrol Diesel Price: मंगलवार को फिर बदले डीजल-पेट्रोल के दाम, जानिए क्‍या है यूपी-बिहार में ईंधन का भाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *