भारत-नेपाल बार्डर पर 5 कैदी गिरफ्तार, यूपी-बिहार के जिलों में हाई अलर्ट

Nepal: नेपाल में सोशल मीडिया बैन और भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी आंदोलन का आज तीसरा दिन है. प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार शाम को सुप्रीम कोर्ट में आग लगा दी थी, जिसके चलते 25 हजार से ज्यादा केस फाइलें राख में बदल गईं. वहीं, आज सेना ने 27 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है.  पुलिस ने इनके पास से 33.7 लाख रुपए नकद भी बरामद किए हैं.

इसके अलावा 23 बंदूकें, मैगजीन और गोलियों सहित 31 अलग-अलग तरह के हथियार भी जब्त किए गए हैं. केपी शर्मा ओली पीएम पद से इस्तीफा देकर काठमांडू छोड़ चुके है. यहां हिंसक प्रदर्शन में अब तक 22 लोगों की मौत हुई, जबकि 400 से ज्यादा लोग घायल हैं.

5 फरार कैदियों ने भारत में घुसने की कोशिश की

नेपाल की 18 जिलों की जेल से करीब 6 हजार कैदी फरार हुए हैं. इस बीच खबर मिली है कि नेपाल की जेल से भागे 5 कैदियों ने भारत-नेपाल बॉर्डर के जरिए भारत में घुसपैठ करने की कोशिश की है. हालांकि ये घुसपैठिये अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

यूपी में पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने के आदेश

नेपाल में तनावपूर्ण स्थिति के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के डीजीपी राजीव कृष्ण ने नेपाल से सटे उत्तर प्रदेश के सभी सीमावर्ती जिलों में पुलिस को 24 घंटे हाई अलर्ट पर रहने के आदेश दिए हैं. उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. इसके साथ ही गश्त व निगरानी बढ़ा दी गई है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके.

इसे भी पढ़ें:-सीएम नीतीश कुमार ने भेजी ‘सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना’ की राशि, एक करोड़ से अधिक हुए लाभान्वित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *