NDA के मुख्यमंत्रियों की बैठक में शामिल होंगे पीएम मोदी, जातिगणना और ऑपरेशन सिंदूर पर होगी चर्चा

NDA Chief Meet : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों-उपमुख्यमंत्रियों की होने वाली बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक के दौरान ऑपरेशन सिंदूर में मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ और  जाति गणना को लेकर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही सुशासन के मुद्दे पर भी ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इस बैठक में एनडीए शासित राज्यों के सीएम, डिप्टी सीएम भी पहुंचे चुके हैं। 

केंद्र सरकार के फैसले की सराहना

भाजपा के सुशासन विभाग प्रभारी विनय सहस्रबुद्धे ने एक बयान देते हुए बताया कि सशस्त्र बलों और प्रधानमंत्री को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की बधाई देने के लिए बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया और अगली जनगणना में जाति गणना कराने के केंद्र सरकार के फैसले की सराहना की जाएगी।

बैठक में शामिल हुए मंत्री

इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, , भाजपा और उसके सहयोगी दलों शासित राज्यों के लगभग 20 मुख्यमंत्री और 18 उपमुख्यमंत्री शामिल होंगे।

सहस्रबुद्धे ने बताया है कि इस सम्मेलन में विचार-विमर्श का एक महत्वपूर्ण हिस्सा विभिन्न राजग शासित राज्य सरकारों द्वारा अपनाई गई सर्वोत्तम प्रथाओं पर केंद्रित होगा। इससे संबंधित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री अपनी योजनाओं पर प्रस्तुतियां देंगे।

इसे भी पढ़ें :- Ayodhya: राजकीय सम्मान के साथ शहीद लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी को दी गई अंतिम विदाई, जमथरा घाट पर पंचतत्व में हुए विलीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *