Lok Sabha Election: छठें चरण के वोटिंग में बंगाल ने पकड़ी रफ्तार, वहीं सुस्‍त नजर आया यूपी-बिहार, जानिए 3 बजें कितने फीसदी हुआ मतदान

Lok Sabha Election: 18वें लोकसभा चुनाव का कार्यक्रम का कुल सात चरणो में आयोजित किया गया है, जिसमें आज छठे चरण की वोटिंग की जा रही है. इस चरण में कुल 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों पर मतदान जारी है. भीषण गर्मी के बावजूद लोग उत्साह के साथ मतदान के अधिकार का उपयोग कर रहे हैं. बता दें कि मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक है.

इस दौरान दोपहर तीन बजे तक देश में 49.20 फीसदी मतदान हो चुका है, जिसमें सबसे अधिक मतदान पंश्चिम बंगाल में हुए है. जबकि सबसे कम वोटिंग प्रतिशत उत्तर प्रदेश का है. ऐसे में चलिए जानते है राज्यवार मतदान प्रतिशत कहां कितना रहा.

3 बजे तक राज्यवार मतदान प्रतिशत
  • उत्तर प्रदेश 43.95%
  • ओडिशा 48.44%
  • जम्मू कश्मीर 44.41%
  • झारखंड 54.34%
  • पश्चिम बंगाल 70.19%
  • बिहार 45.21%
  • दिल्ली एनसीआर 44.58%
  • हरियाणा 46.26 %
किस राज्‍य के कितने सीटों पर हो रही वोटिंग

लोकसभा के छठें चरण के चुनाव में उत्तर प्रदेश के 14, बिहार के 8, हरियाणा के 10, जम्मू एवं कश्मीर के 1, झारखंड के 4, दिल्ली के 7, ओडिशा के 6, और पश्चिम बंगाल के 8 में वोटिंग की जाएगी. बता दें कि इस दौरान सबसे अधिक उम्मीदवार जो चुनावी मैदान में हैं वो हरियाणा के हैं. हरियाणा की 10 सीटों के लिए 239 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.

इसे भी पढ़े:-Cyclone Remal: कल पश्चिम बंगाल के तट से टकराएगा चक्रवाती तूफान, IMD ने जारी की चेतावनी, जानिए कितना खतरनाक है “रेमल”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *