बच्चों को कश्मीर के युद्ध के असली नायकों से परिचित कराने की है जरूरत: एलजी मनोज सिन्हा

जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि प्रदेश के बच्चों को अब कश्मीर के युद्ध के असली नायकों से परिचित कराने की जरूरत है। अगले साल से जम्मू-कश्मीर के बच्चों को मेजर सोमनाथ शर्मा, मकबूल शेरवानी, ब्रिगेडियर राजिंदर सिंह और लेफ्टिनेंट कर्नल राय की कहानियां स्कूल के पाठ्यक्रम में पढ़ाई जाएंगी। आजादी के अमृत महोत्सव पर्व पर हम सभी का दायित्व है कि मातृभूमि की रक्षा करते हुए शहीद हुए इन शूरवीरों की कहानियां हर बच्चे की जुबां पर हों। उप राज्यपाल कश्मीर में भारतीय सेना के पहले हवाई दखल की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर श्रीनगर में भारतीय वायुसेना के एयरबेस पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को कहा कि 1947 में कश्मीर पर हमला करने वाले कबाइली नहीं, बल्कि उनके वेष में पाकिस्तानी फौजी थे। जिन्होंने हमारे बेगुनाह भाइयों का बेरहमी से कत्ल किया, महिलाओं की अस्मत लूटी, घर जलाए। अब वक्त आ गया है कि उनके चेहरों से नकाब हटाया जाए। लोगों को समझना होगा कि हमारा पड़ोसी 75 साल से यही करता आया है। इस अवसर पर सिन्हा ने ब्रिगेडियर राजेंद्र सिंह को याद करते हुए कहा कि आज उनकी पुण्यतिथि है, जिन्होंने बहादुरी के साथ जम्मू-कश्मीर, कश्मीरियत और कश्मीरी आवाम को बचाने के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया, मैं उन्हें नमन करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *