केरल में भारी बारिश और भूस्खलन से बिगड़े हालात…

केरल। आज केरल के तिरुवनंतपुरम और इडुक्की सहित कई जिलों में अचानक मौसम में आए बदलाव ने कहर बरपा दिया। भारी बारिश के कारण कई जगहों पर बाढ़ के हालात बन गए और कुछ स्थानों पर भूस्खलन के चलते भारी जान-माल का नुकसान हुआ। अब तक छह लोगों की मौत हुई है और भूस्खलन के बाद 12 लोग लापता हैं। कोट्टायम और इडुक्की जिलों की सीमा से लगे पहाड़ी इलाकों के कारण राज्य सरकार को बचाव कार्यों के लिए सेना और वायु सेना की सहायता लेनी पड़ी। राज्य में भारी बारिश से बिगड़े हालात की वजह से अब तक कोट्टयम के कोट्टिक्कल और इडुक्की के कोक्कयर में भूस्खलन की वजह से चार लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस ने बताया कि इडुक्की के कंजर में पानी का बहाव इतना तेज था कि कार ही उसमें बह गई और इसमें सवार 30 साल के युवक और युवती दोनों की मौत हो गई। राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी है कि कोट्टायम और इडुक्की जिलों की सीमा से लगे पहाड़ी इलाकों में बचाव के लिए वायुसेना से मदद मांगी गई है, जहां भूस्खलन की खबरें आई हैं और कुछ परिवार अलग-थलग पड़ गए हैं। अधिकारियों ने कहा कि कोट्टायम और इडुक्की जिलों के अंतर्गत आने वाले दो पहाड़ी इलाकों कूटिकल और पेरुवंतनम के आसपास भूस्खलन की सूचना मिली है और घटनाओं में कम से कम 10 लोगों के लापता होने की आशंका है। एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय वायु सेना और भारतीय सेना ने अपने जवानों को तैनात कर दिया है। प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि एमआई-17 और सारंग हेलीकॉप्टर पहले से ही स्टैंडबाय मोड में हैं। केरल में मौजूदा मौसम की स्थिति को देखते हुए दक्षिणी वायु कमान के तहत सभी ठिकानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। कोट्टायम में भूस्खलन के कारण 10 लोग लापता हो गए। इस जगह पर पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मी भी पहुंचने में नाकाम रहे। मौसम विभाग ने राज्य के कई और हिस्सों में भी बारिश का अनुमान जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *