रेलवे का बड़ा कदम, चलेंगी कई स्पेशल ट्रेने, देखें लिस्ट

Indian Railway: भारतीय रेलवे ने इस बार एक अहम कदम उठाया है. त्योहारों का मौसम भारत में सिर्फ पूजा-पाठ और खुशियों का प्रतीक ही नहीं होता, बल्कि यह समय होता है जब लाखों लोग अपने घर-परिवार के पास लौटने की तैयारी करते हैं. चाहे छठ पूजा हो, दुर्गा पूजा, दिवाली या छटनी का कोई और बड़ा पर्व – हर बार रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ती है. इस बढ़ती भीड़ और यात्रियों की सुविधा को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेनों का ऐलान कर दिया है. रेलवे ने घोषणा की है कि 21 सितंबर से 30 नवंबर 2025 तक कुल 150 पूजा स्पेशल ट्रेनें देशभर में चलाई जाएंगी.

चलाई जाएंगी 150 पूजा स्पेशल ट्रेनें

त्योहारी सीजन में यात्रियों की भारी भीड़ होती है. इसके लिए लोगों को ट्रेनों में टिकट लेने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इस परेशानी से निपटने के लिए पहले ही भारतीय रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है. रेलवे ने जानकारी दी कि 21 सितंबर से 30 नवंबर तक 150 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया गया है. इसमें ट्रेनें कुल 2024 फेरे लगाएंगी. ये ट्रेनें मुंबई, दिल्ली, बिहार, उत्तर प्रदेश, बंगाल और दक्षिण भारत के कुछ रूट्स पर चलाई जाएंगी.

किस रूट पर कितनी ट्रेनें?

साउथ सेंट्रल रेलवे- 48 ट्रेनें (हैदराबाद, सिकंदराबाद और विजयवाड़ा रूट)

ईस्ट सेंट्रल रेलवे- 14 ट्रेनें (पटना, गया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर रूट)

ईस्टर्न रेलवे- 24 ट्रेनें (कोलकाता, सियालदाह, हावड़ा रूट)

वेस्टर्न रेलवे- 24 ट्रेनें (मुंबई, सूरत और वडोदरा रूट)

दक्षिण रेलवे- (चेन्नई, कोयंबटूर और मदुरै रूट)

सूरत-कोलकाता के लिए कितनी ट्रेनें

ईस्टर्न रेलवे 24 स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा. ये ट्रेनें कुल 198 फेरे लगाएंगी. इनसे कोलकाता, सियालदाह, हावड़ा के लोगों को सुविधा मिलेगी. वेस्टर्न रेलवे भी इस फेस्टिवल सीजन में 24 स्पेशल ट्रेनें चला रहा है, जो मुंबई, सूरत और वडोदरा से यात्रियों को लेकर जाएंगी. दक्षिण रेलवे ने चेन्नई, कोयंबटूर और मदुरै जैसे रेलवे स्टेशनों से 10 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. ये ट्रेनें कुल 66 फेर लगाएंगी. भुवनेश्वर, पुरी और संबलपुर (ईस्ट कोस्ट रेलवे), रांची, टाटानगर (साउथ ईस्टर्न रेलवे), प्रयागराज, कानपुर (नॉर्थ सेंट्रल रेलवे), बिलासपुर, रायपुर, भोपाल और कोटा जैसे शहरों से भी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी.

टिकट और जानकारी कैसे लें?

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे भीड़ से बचने के लिए समय रहते टिकट बुक कर लें. इन स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट, टाइम टेबल, रूट और स्टॉपेज की पूरी जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट, IRCTC ऐप और नजदीकी रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध है. त्योहारी सीजन में मांग अधिक होने के कारण कंफर्म टिकट सिर्फ जल्दी बुकिंग करने वालों को ही मिल पाएगा.

इसे भी पढ़ें:-यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा की डेट जारी, 25 लाख स्टूडेंट्स ने भरें फॉर्म, देखें सारी डिटेल्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *