Indian Army: केंद्र सरकार ने 5 सैन्‍य खरीद सौदों पर किए हस्‍ताक्षर, इन कंपनियों के साथ हुई डील   

Indian Army: भारतीय सेना को मजबूत करने के लिए रक्षा मंत्रालय लगातार प्रयासरत है. ऐसे में ही भारतीय सेना के बलों को विस्‍तार करने के लिए शुक्रवार को बड़ा सौदा किया है. इस सौदे के तहत रक्षा मंत्रालय ने करीब 39,125 करोड़ रुपये के पांच सैन्य खरीद सौदों पर हस्ताक्षर किए है.

Indian Army: इन कंपनियों के साथ हुई डील

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि पांच में से एक सौदा मिग-29 विमानों के एयरो इंजन की खरीद के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के साथ किया गया है. जबकि क्लोज-इन हथियार प्रणाली (CIWS) और उच्च-शक्ति रडार की खरीद के लिए लार्सन एंड टर्बो लिमिटेड को दो कॉन्ट्रैक्ट मिले हैं. इसके अतिरिक्‍त ब्रह्मोस मिसाइलों की खरीद के लिए ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड के साथ दो अन्य डील को अंतिम रूप दिया गया.

Indian Army: भारतीय सेना की बढ़ेगी मजबूती

मंत्रालय ने कहा कि इन सौदों से स्वदेशी क्षमताओं को और मजबूती मिलेगी. इसके साथ ही विदेशी मुद्रा बचेगी और भविष्य में विदेशी मूल के उपकरण निर्माताओं पर निर्भरता कम होगी.

इसे भी पढ़े:-Lok Sabha Election: भारत में कब हुआ था पहला लोकसभा चुनाव, किसने बनाई थी सरकार, पढ़े डिटेल  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *