India-Pakistan : पिछले कई दिनों में मीडिया रिपोर्ट्स में खबर की चर्चा हो रही थी कि 18 मई तक ही भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम है। जानकारी के मुताबिक, सेना ने इन मामलों को लेकर बयान जारी किया है। भारतीय सेना का साफ कहना है कि 18 मई को डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) लेवल की कोई वार्ता निर्धारित नहीं है।
लोगों में बनी भ्रम की स्थिति
सेना का कहना है कि मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात की चर्चा थी कि 18 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच का सीजफायर समाप्त हो जाएगा। जानकारी के अनुसार, इस खबर के बाद से कई लोगों में भ्रम की स्थिति बन गई थी। जबकि सेना ने अब स्पष्ट बयान देते हुए कहा है कि दोनों देशों के बीच संघर्म विराम समाप्त होने की खबर पूरी तरह से गलत है।
भारतीय सेना ने बताया, कुछ मीडिया व रिपोर्ट्स का कहना था कि भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ लेवल की बातचीत 18 मई के लिए निर्धारित है। लेकिन ऐसा कुछ भी निर्धारित नहीं हुआ है।
अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा सीजफायर
जानकारी के मुताबिक, सेना ने बताया कि 12 मई को दोनों देशों के डीजीएमओ ने एक-दूसरे से बातचीत की और सीजफायर को लेकर सहमति बनी थी। लेकिन उसकी कोई समाप्ति तिथि निर्धारित नहीं की गई है। कुछ भी निर्धारित न होने के कारण ऐसा लगता है कि यह अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा।
माना जाता है कि सेना के बयान के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम जारी रहेगा और इसे समाप्त करने की कोई समय-सीमा तय नहीं की गई है।
इसे भी पढ़ें :- Vat Savitri Vrat 2025: वट सावित्री व्रत रखने से होते हैं कई लाभ, पूजा के समय करें इन मंत्रों का जाप