टी-20 सीरीज जीतकर भारत ने रचा इतिहास….

कोलकाता। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया। रोहित शर्मा किसी टीम के खिलाफ एक दौरे में सभी मैच जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं। आखिरी टी-20 मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 17 रन से हराया।

तीन या उससे ज्यादा मैचों की सीरीज में भारत ने कब-कब क्लीन स्वीप किया है।

कप्तान   साल खिलाफ सीरीज में मैच नतीजा
महेंद्र सिंह धोनी 2016 ऑस्ट्रेलिया तीन भारत 3-0 से जीता
रोहित शर्मा 2017 श्रीलंका तीन भारत 3-0 से जीता
रोहित शर्मा 2018 वेस्टइंडीज तीन भारत 3-0 से जीता
विराट कोहली 2019 वेस्टइंडीज तीन भारत 3-0 से जीता
विराट कोहली 2020 न्यूजीलैंड पांच भारत 5-0 से जीता
रोहित शर्मा 2021 न्यूजीलैंड तीन भारत 3-0 से जीता
रोहित शर्मा 2022  वेस्टइंडीज तीन भारत 3-0 से जीता

भारत ने पाकिस्तान के रिकॉर्ड की बराबरी:- पाक टीम ने वर्ष 2018 में लगातार नौ टी-20 मैच जीते थे। टी-20 इंटरनेशनल में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अफगानिस्तान के नाम पर दर्ज है। उसने 2018 से 2020 के बीच लगातार 12 मैच जीते थे। टेस्ट खेलने वाले देशों में यही तीन टीमें टॉप पर हैं। इसके अलावा रोमानिया ने भी 12 मैच जीते हैं। हालांकि यह टीम टेस्ट नहीं खेलती।

वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार चौथी टी-20 सीरीज में जीत:- वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने लगातार चौथी टी-20 सीरीज में जीत हासिल की। इससे पहले टीम ने वर्ष 2018 में एक बार और 2019 में दो बार वेस्टइंडीज को हराया था।

वेस्टइंडीज की यह टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में 83वीं हार रही। विंडीज टीम टी-20 में सबसे ज्यादा हारने वाली टीम बन गई है। दूसरे नंबर पर 82 हार के साथ श्रीलंका है। वहीं तीसरे नंबर पर 78 हार के साथ बांग्लादेश और चौथे नंबर पर 76 हार के साथ न्यूजीलैंड की टीम है।

भारत बनाम वेस्टइंडीज पिछली चार टी-20 सीरीज:-

साल मेजबान नतीजा
2018 भारत भारत 3-0 से जीता
2019 वेस्टइंडीज भारत 3-0 से जीता
2019 भारत भारत 2-1 से जीता
2022 भारत भारत 3-0 से जीता

लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने की बराबरी:- टी-20 में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने के अपने पिछले रिकॉर्ड की भी बराबरी भारत ने कर ली। भारत ने जनवरी-दिसंबर 2020 में भी लगातार नौ मैच जीते थे। अभी भी टीम इंडिया ने लगातार नौ मैच जीते हैं। इसके अलावा दिसंबर 2012 से लेकर अप्रैल 2014 तक भारत ने लगातार सात मैच जीते थे।

टी-20 में भारत के लगातार मैच जीतने का रिकॉर्ड:-

लगातार कितने
मैच जीते
कब से कब तक
9 जनवरी से दिसंबर 2020
9 नवंबर 2021 से फरवरी 2022
7 दिसंबर 2012 से अप्रैल 2014
7 फरवरी से मार्च 2016
7 मार्च से जुलाई 2018

छह साल बाद नंबर-1 बना भारत:- भारत छह वर्ष के लंबे इंतजार के बाद आईसीसी टी-20 रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंचा है। इससे पहले टीम 3 मई 2016 को टी-20 रैंकिंग में नंबर एक बनी थी। उस समय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे। धोनी के बाद विराट कोहली टीम के कप्तान बने थे, लेकिन वह अपनी कप्तानी में टीम को नंबर-1 नहीं बना सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *