इस तरह पा सकेंगे बस में अपनी मनपसंद सीट…

लखनऊ। अगर आप यूपी के शहरों में यात्रा करना चाहते हैं और बस में आप अपने पसंद की सीट बुक ऑनलाइन करना चाहते हैं, तो हम आपके लिए लाए है ये आसान तरीका। इसके लिए आपको सबसे पहले यूपीएसआरटीसी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.upsrtc.com/en/article/online-reservation पर जाना होगा। इसके बाद आपको थोड़ा नीचे आना है और Now Avail UPSRTC Online Bus Ticket Booking Thourgh Our Redsigned Portal पर क्लिक करना है, जो आपको एक नई विंडो पर ले जाएगा। 

आपाको पहले यहां पर वो जगह चुननी है, जहां से आपको प्रस्थान करना है और फिर अपना गंतव्य स्थान चुनें। इसके बाद आपको यहां पर बस का टाइप और यात्रा करने की तारीख चुननी है।

फिर आप Check Availablity पर क्लिक कर दें। इसके बाद आपके सामने बस की टाइमिंग, किराया और बाकी जानकारी आ जाएगी। अब आपको Book  now पर क्लिक करना है। अब आप गेस्ट यूजर में जाकर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके आगे बढ़ें।

फिर आप अपने मोबाइल पर आए ओटीपी को दर्ज करें। इसके बाद आप अपनी पसंद की सीट चुनें और रिजर्व टिकट’ पर क्लिक करके पैसेंजर की पूरी जानकारी भर दें। आखिर में पे Now पर क्लिक करके ऑनलाइन पेमेंट कर दें। इसके बाद आपकी बस टिकट बुक हो जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *