हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी किया 10वीं और 12वीं कक्षा की मेरिट लिस्ट

हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा की मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। बोर्ड की ओर से जारी की गई मेरिट लिस्ट में जहां 12वीं में 19,946 विद्यार्थियों ने स्थान पाया है। वहीं दसवीं कक्षा में 29,661 विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी इस मेरिट लिस्ट में निजी स्कूलों का पूरी तरह से दबदबा रहा है। सरकारी स्कूल इसमें पिछड़ गए हैं। बोर्ड की ओर से घोषित की गई दसवीं की मेरिट लिस्ट में मात्र दो अभ्यर्थियों को ही स्थान मिला है। जबकि 12वीं की टॉप-100 मेरिट लिस्ट से सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी गायब हैं। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सभी तरह की परीक्षाएं करवाने के बाद मेरिट लिस्ट को तैयार किया है। 10वीं कक्षा में 29,661 विद्यार्थी 75 फीसदी अंक हासिल करने में सफल रहे हैं। इनमें से 16,907 छात्राएं शामिल हैं। सरकारी स्कूलों से 8,449 और निजी स्कूलों से 8,410 छात्राओं ने जगह बनाई है। वहीं 12वीं की मेरिट लिस्ट में 12,754 विद्यार्थी हैं। जिनमें सरकारी स्कूलों से 4,060 और निजी स्कूलों से 8,694 विद्यार्थियों ने स्थान पक्का किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *