टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला आज…

स्पोर्ट्स। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में रविवार, 23 अक्‍टूबर को भारत और पाकिस्‍तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। यह मैच मेलबर्न में खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान का टूर्नामेंट में यह पहला मुकाबला होगा। दोनों टीमें जीत के साथ अभियान की शुरुआत करना चाहेंगी। भारतीय टीम इस मैच को जीतकर प्रशंसकों को दिवाली का तोहफा देने उतरेगी।

दोनों टीमें एक साल बाद टी20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने होंगी। पिछली बार दुबई में पाकिस्तान ने शाहीन अफरीदी की खतरनाक गेंदबाजी और बाबर आजम-मोहम्मद रिजवान की धमाकेदार पारियों की बदौलत टीम इंडिया को 10 विकेट से हराया था। भारत पहली बार किसी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से हारा था। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया उस हार का बदला लेने उतरेगी।

भारत की संभावित प्लेइंग-11:-

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन/युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल/मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग-11:-

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शान मसूद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन शाह अफरीदी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *