सरकारी कर्मियों को दिसंबर 2022 तक मिलेगा 10 लाख का बीमा कवर

जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर में सरकारी कर्मचारियों (राजपत्रित व गैर राजपत्रित) के लिए समूह व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा पॉलिसी का एक साल के लिए नवीनीकरण किया गया है। जम्मू-कश्मीर सरकार और ओरिएंटल कंपनी लिमिटेड के बीच लगातार तीसरे साल अनुबंध के तहत 3.50 लाख कर्मचारियों को 10 लाख रुपये का बीमा कवर मिलेगा। इसके लिए दिसंबर माह में हर कर्मचारी के खाते से 346 रुपये सालाना किस्त के तौर पर काटे जाएंगे। इसमें सरकारी कर्मचारियों के साथ पीएसयू, स्वायत्त संस्था, विश्वविद्यालय, डेलीवर्कर्स, कंसालिडेटेड, अनुबंधित, एडहॉक कर्मचारी, कांटिजेंट पेड वर्कर्स और एसपीओ शामिल हैं। नई बीमा पॉलिसी 2 दिसंबर 2021 से एक दिसंबर 2022 तक प्रभावी रहेगी। पिछले तीन वर्ष से ओरिएंटल कंपनी ही यह सेवा उपलब्ध करा रही है। वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अटल डुल्लू की ओर से जारी आदेश में नवीनीकरण की गई बीमा पॉलिसी में सभी संबंधित कर्मचारियों की दिसंबर 2021 में वार्षिक 346 रुपये की किस्त काटी जाएगी। यह राशि विभिन्न फंड हेड से ली जाएगी। इसी तरह पीएसयू, स्वायत्त संस्था, लोकल बाडीज और विश्वविद्यालयों के डीडीओएस सुनिश्चित करेंगे कि 15 जनवरी 2022 तक संबंधित कर्मचारियों की बीमा की किश्त 346 रुपये काटें। इसमें 18 फीसदी 52.74 रुपये जीएसटी की राशि शामिल होगी। सरकारी कर्मचारियों के वेतन खाते से बीमा पॉलिसी के लिए 12,10,09,000 (345.74 रुपये के मुताबिक) (12 करोड़, 10 लाख और 9 हजार रुपये) की राशि ली जाएगी। वित्त विभाग की ओर से बीमा कंपनी को बीमा की राशि जारी की जाएगी। इसमें जुलाई 2022 को प्रीमियम अधिक/ क़म को एडजेस्ट किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *