दूसरे दिन भी जम्मू-कश्मीर में महसूस किए गए भूकंप के झटके…..

जम्मू कश्मीर। कश्मीर में गुरूवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक रिक्टर स्केल पर 3.5 की तीव्रता वाला भूकंप आज सुबह 3.02 बजे कटरा के पूर्व में आया। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर आ गए। भूकंप से अभी किसी तरह के जान माल के खतरे की खबर सामने नहीं आई है।

इससे पहले प्रदेश में बुधवार (16 फरवरी) को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। बुधवार को इसका केंद्र पहलगाम से 15 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम क्षेत्र में रहा था। तब इसकी तीव्रता 3.2 मापी गई थी।

इससे पहले 10 फरवरी को पर्यटन स्थल गुलमर्ग में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। तब इसकी तीव्रता 3.8 मापी गई थी। इसके अलावा पांच फरवरी को 5.7 तीव्रता का भूकंप आया था। झटके जम्मू संभाग के उधमपुर, डोडा, किश्तवाड़, पुंछ के साथ ही कश्मीर घाटी में महसूस किए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *