Chhath Puja: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को चार दिवसीय छठ पूजा के शुभ समापन पर देशभर के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं. साथ ही पीएम मोदी ने सभी श्रद्धालुओं की भलाई और समृद्धि की प्रार्थना की. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में पीएम मोदी ने सूर्य देव और छठी मैया की पूजा के लिए समर्पित त्योहार के सफल समापन पर अपनी खुशी व्यक्त की.
छठी मैया सभी का जीवन रखें आलोकित
इसके साथ ही पीएम मोदी ने छठी मैया के भक्तों और उत्सव मनाने वालों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘सभी व्रती भक्तों और श्रद्धालुओं के साथ इस पावन पर्व का हिस्सा बने हमारे सभी परिवारजनों को हार्दिक बधाई. छठी मैया की असीम कृपा आप सभी के जीवन को सदैव आलोकित रखे.’
उगते सूर्य को दिया गया अर्घ्य
सुबह से ही बिहार, यूपी, राजस्थान, मध्य प्रदेश, दिल्ली, समेत कई राज्यों में भक्त नदियों के किनारे पहुंचे हुए हैं. जहां पर सामूहिक ‘ऊषा अर्घ्य’ दिया. महिलाओं ने बढ़ते ठंड बढ़ने के बावजूद भी जल में खड़े होकर सूर्यदेव से परिवार की खुशहाली और समृद्धि की कामनाएं की.
घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
बिहार में ‘उषा अर्घ्य’ के लिए लोग बड़ी संख्या में घाटों और नदी तटों पर उमड़ पड़े थे. श्रद्धालुओं ने घाट पर विभिन्न स्थानों पर सावधानीपूर्वक फूल और फल सहित प्रसाद रखा. समारोह के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख घाटों पर सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया था.
भजनों और मंत्रोच्चार के बीच छठ पूजा
दिल्ली में यमुना घाट पर उगते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई. आईटीओ स्थित हाथी घाट जगमगा रहा, जहां श्रद्धालु भजनों और मंत्रोच्चार के बीच छठ पूजा की अंतिम रस्में निभा रहे थे. छठ पूजा के अंतिम दिन अनुष्ठान करने के लिए वाराणसी के घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए. शास्त्री घाट पर भी श्रद्धालु अंतिम दिन पूजा करने के लिए उमड़े.
इसे भी पढ़ें:-Gold Price Today :सोने-चांदी के कीमतों का लेटेस्ट अपडेट, जानिए क्या है आपके शहर में गोल्ड का रेट