<meta name="twitter:title" content="Fixed Deposit: बैंक एफडी पर और बढ़ा ब्याज, इस NBFC ने दिया तगड़ा ऑफर, जानिए पूरी डिटेल">

बजाज फाइनेंस ने एफडी पर नई ब्याज दर किया लागू

मुंबई। बैंक में एफडी कराने वाले ग्राहकों को बढ़ती ब्याज दर की बड़ी सौगात मिली है। एनबीएफसी बजाज फाइनेंस ने ब्याज दर में 25 बेसिस प्वाइंट्स की वृद्धि की है। नई ब्याज दरें 12 महीने से 24 महीने की अवधि वाली एफडी पर 22 दिसम्बर से लागू हो गई हैं। कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 15 हजार से लेकर 5 करोड़ तक के एफडी पर नई ब्याज दर लागू है।

गैर वरिष्ठ नागरिकों के लिए 15 महीने के एफडी पर इंटरेस्ट रेट 7.20 प्रतिशत, 18 महीने के लिए 7.25%, 22 महीने के लिए 7.35 फीसदी, 30 महीने के लिए 7.30 फीसदी, 33 महीने के लिए 7.30 फीसदी, 39 महीने के लिए 7.60 फीसदी और 44 महीने के लिए 7.70 फीसदी होगा।

अलग-अलग अवधि पर ब्याज की दरें
यह क्यूमलेटिव ब्याज दर है। इसका मतलब है कि ब्याज का भुगतान मैच्योरिटी होने पर एक साथ होगा। इसके अलावा 12-23 महीने की एफडी पर 7.05 फीसदी, 24 महीने के लिए 7.50 प्रतिशत, 25-35 महीने के लिए 7.25% और 36-60 महीने के लिए ब्याज दर 7.50 फीसदी है।

वहीं, सीनियर सिटीजन को 15 महीने की एफडी पर 7.45 फीसदी, 18 महीने के लिए 7.50 फीसदी, 22 महीने के लिए 7.60 प्रतिशत, 30 महीने के लिए 7.55% , 33 महीने के लिए 7.55 फीसदी, 39 महीने के लिए 7.85 फीसदी और 44 महीने के लिए 7.95 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है। सीनियर सिटीजन्स को 12-23 महीने के टर्म डिपॉजिट पर 7.30 फीसदी, 24 महीने के लिए 7.75 फीसदी, 25-35 महीने के लिए 7.50 फीसदी और 36-60 महीने के लिए 7.75 फीसदी का ब्‍याज मिलेगा।

एफडी पर समझें ब्याज का कैल्कुलेशन :-
अगर कोई सीनियर सिटीजन 44 महीने के लिए 5 लाख रुपये की एफडी करता है तो फिक्स्ड डिपॉजिट की अवधि पूरी होने पर ब्याज समेत उन्हें कुल 6.62 लाख मिलेंगे। इसमें इंटरेस्ट का हिस्सा 1.62 लाख रुपये होगा। जबकि गैर वरिष्ठ नागरिकों को समान अवधि में 5 लाख रुपये की एफडी पर कुल 6.56 लाख रुपए मिलेंगे। इसमें इंटरेस्ट की राशि 1.56 लाख रुपये होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *