ब्रीथ एनालाइजर टेस्ट के बाद ही मिलेगी हरकी पैड़ी के ब्रह्मकुंड क्षेत्र में एंट्री

उत्तराखंड। हरिद्वार में हरकी पैड़ी सहित अन्य गंगाघाटों पर पिछले दिनों शराब पीकर धार्मिक स्थल की मर्यादा को धूमिल करने की घटनाएं हुई हैं। पुलिस ने लगातार आरोपियों पर कार्रवाई भी की है। पुलिस तो अपना काम कर ही रही है। वहीं अब श्रीगंगा सभा ने भी इसको लेकर बीड़ा उठाया है। श्रीगंगा सभा के गार्डों के हाथों में अब ब्रीथ एनालाइजर मशीन के साथ ही हैंड हेल्ड डिवाइस भी दिखाई देगी। कोरोना संक्रमण खत्म होने के बाद धर्मनगरी में दूसरे प्रदेशों से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी है। हरियाणा, पंजाब, यूपी, दिल्ली, गुजरात और राजस्थान समेत अन्य प्रदेशों के श्रद्धालु गंगा मैया में डुबकी लगाकर पुण्य कमाने के लिए आते हैं। वहीं कुछ श्रद्धालु शराब, हुक्का या अन्य नशा कर गंगा घाटों पर हुड़दंग मचाते हुए धार्मिक स्थलों की मर्यादा को धूमिल करते हैं। पुलिस लगातार आरोपियों पर कार्रवाई कर रही है। वहीं अब श्रीगंगा सभा ने भी इसको लेकर अपने स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। ब्रह्मकुंड के सभी प्रवेश द्वारों पर अब तैनात 20 से अधिक गार्डों को श्रीगंगा सभा ब्रीथ एनालाइजर मशीन से लैस करेगी। ये गार्ड ब्रह्मकुंड पर प्रवेश करने वाले मुख्य प्रवेश द्वार, कांगड़ा घाट, महिला घाट की छत से प्रवेश द्वार, अस्थि प्रवाह घाट, नवनिर्मित जूता स्टाल के बराबर से जाने वाले द्वारों पर तैनात रहेंगे। शराब पीने का संदेह होने पर किसी भी श्रद्धालु का मशीन से टेस्ट होगा। इसके साथ ही हैंड हेल्ड डिवाइस से श्रद्धालुओं के सामान की चेकिंग भी की जाएगी। ब्रह्मकुंड पर शराब पीकर आने वाले श्रद्धालुओं की चेकिंग करने के लिए 20 गार्डों को ब्रीथ एनालाइजर मशीन दी गई है। संदेह होने पर ये गार्ड मशीन से श्रद्धालुओं की चेकिंग करेंगे। इसके साथ ही हैंड हेल्ड डिवाइस से भी सामान की चेकिंग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *