नकलची गैंग का पुलिस ने किया पर्दाफाश

राजस्थान। जयपुर पुलिस ने एक नकलची गैंग का पर्दाफाश किया है जो पैसे लेकर परीक्षा में नकल कराता था। पुलिस ने बताया कि इन्होंने राजस्थान पुलिस की एसआई भर्ती परीक्षा में नकल कराने के लिए बड़ी रकम ली थी। पुलिस ने गैंग में शामिल तीन फर्जी परीक्षार्थी, चार दलाल व एक असली अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने परीक्षार्थियों के आधार कार्ड, फोटो और अन्य जरूरी फर्जी दस्तावेज तैयार कर लिए थे जो इनके पास से बरामद कर लिए गए हैं। ये गिरोह डमी कैंडिडेट बैठाकर नकल करा रहा था। डीसीपी परिस देशमुख ने बताया कि नेतराम मीणा (32) पुत्र लक्ष्मण मीणा निवासी भोजापुर सपोटरा करौली, भंवरलाल (38) पुत्र विजय सिंह निवासी धोरीमना बाड़मेर,केदार मीणा (40) पुत्र रंगलाल निवासी राजगढ़ अलवर, पुष्पेंद्र मीणा (26) पुत्र हुकमचंद निवासी नादौती करौली, महादेव (26) पुत्र मोहनलाल निवासी जम्बेश्वर कॉलोनी धोरीमना बाड़मेर, हनुमानराम बिश्नोई पुत्र मूलाराम निवासी सेड़वा बाड़मेर और चनणाराम पुत्र खेताराम निवासी खरड़ धोरीमना बाड़मेर, भभूता राम उर्फ रणजीत (28) पुत्र विरूधाराम निवासी सेड़वा बाड़मेर को गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *