ढोसी हिल्स को पर्यटन स्थल बनाएगी हरियाणा सरकार

हरियाणा। च्यवन ऋषि की तपो भूमि ढोसी हिल्स (नारनौल) को मनोहर सरकार पर्यटन की दृष्टि से विकसित करना चाहती है। इसके लिए पर्यटन विभाग को जिम्मा सौंपा गया है। विभाग ने प्रारंभिक रिपोर्ट बनाकर मुख्यमंत्री को सौंप दी है। ये पहाड़ियां 1200 फीट की ऊंचाई पर स्थित हैं। बीते दिनों पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव एमडी सिन्हा ने ढोसी हिल्स का पैदल दौरा कर वहां काफी समय गुजारा। उन्होंने पर्यटन की संभावनाओं को तलाशने के साथ निवेश और आमदन के पहलुओं पर भी शोध किया है। चूंकि, अरावली पर्वत श्रृंखला में शामिल ढोसी को पर्यटन स्थल बनाने के लिए सारा खर्च प्रदेश सरकार को ही उठाना होगा। इसलिए एमडी सिन्हा ने हर पहलु को खंगाला है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर्यटन विभाग की रिपोर्ट का अध्ययन कर रहे हैं। उनके आदेश पर ही अगली प्रक्रिया शुरू होगी। सूत्रों के अनुसार विभाग की रिपोर्ट पर मुख्यमंत्री केंद्रीय पर्यटन मंत्री से भी चर्चा करने की तैयारी में है, ताकि सांझा उपक्रम के जरिये योजना को सिरे चढ़ाया जाए। इससे प्रदेश सरकार पर वित्तीय बोझ कम पड़ेगा। मुख्यमंत्री को प्रधान सचिव पर्यटन के साथ ही इन पहाड़ियों का एरियल सर्वे करना था, लेकिन मौसम अनुकूल न होने से हेलिकॉप्टर को उड़ान भरने की अनुमति नहीं मिली। मुख्यमंत्री ने इन वादियों को आसमान से निहारा है। वह चाहते हैं कि इतिहास के पन्नों में दर्ज इन पहाड़ियों को पर्यटन स्थल बनाया जाए ताकि प्रदेश और देश के लोग इनके बारे में बारीकी से जान सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *