घरेलू गैस सिलेंडर से वंचित परिवारों को मिलेगा गैस कनेक्शन

हरियाणा। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि घरेलू गैस सिलेंडर से वंचित पात्र परिवारों को आगामी एक माह में कनेक्शन दिए जाएंगे। सघन अभियान चलाकर उज्ज्वला योजना के तहत संबंधित विभाग यह कार्य करेगा। फसल बीमा योजना से संबंधित किसानों की समस्याओं का समाधान निकालेंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल दिशा कमेटी की प्रांत स्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को हर घर में पीने का पानी उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत एक नवंबर से पहले हर गांव के हर घर में पेयजल कनेक्शन देने का कार्य पूरा करें। ढाणी भी कवर की जाएं। जिला स्तरीय दिशा कमेटियों की बैठकें हर तीन माह में अवश्य हों। प्रदेश स्तरीय बैठक में सभी डीसी को अगली बार जोड़ा जाए। इससे जिलों में आ रही समस्याओं के बारे में तत्काल बातचीत की जा सकेगी। मनोहर लाल ने कोविड महामारी के मद्देनजर स्कूल स्टाफ के लिए विशेष टीकाकरण शिविर लगाने का निर्देश दिया। महामारी के दोबारा उभरने की आशंका के मद्देनजर यह जरूरी है। प्रदेश में कोई भी बच्चा स्कूल शिक्षा से वंचित न रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *