आज शिमला पहुंचेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

हिमाचल प्रदेश। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज शिमला पहुंचेंगे। उनके इस दौरे से पहले राजधानी शिमला को अभेद्य दुर्ग में बदला गया है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों की कड़ी नजर है। सभी प्रवेश द्वारों और संवेदनशील स्थलों पर इंडिया रिजर्व बटालियन, जिला पुलिस, क्यूआरटी के कमांडो तैनात हैं। शिमला को नो फ्लाई जोन बनाया गया है। वाहनों की आवाजाही पर पैनी निगाह है। गौर हो कि हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व की स्वर्ण जयंती के अवसर पर राष्ट्रपति 17 सितंबर शुक्रवार को 11 से 12 बजे के बीच विधानसभा का विशेष सत्र संबोधित करेंगे। कोविड संक्रमण से सुरक्षा के मद्देनजर कोविंद राष्ट्रपति निवास रिट्रीट के बजाय इस बार होटल ओबरॉय सेसिल में ठहरेंगे, क्योंकि गत दिनों रिट्रीट के तीन कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। राष्ट्रपति 12 बजे शिमला के अनाडेल मैदान में सेना के हेलीकॉप्टर से उतरेंगे। इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच उनका काफिला अनाडेल से आंबेडकर चौक चौड़ा मैदान शिमला तक सड़क मार्ग से पहुंचेगा। उनका रात्रि ठहराव यहीं होटल ओबरॉय सेसिल में होगा। इस होटल में केवल राष्ट्रपति, उनके संबंधी और उनका स्टाफ ठहरेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *