Goa: गोवा जिला पंचायत चुनाव के नतीजों में बीजेपी-एमजीपी गठबंधन ने विपक्ष का सूपड़ा साफ करते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. इस जीत को मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गोवा की जनता को समर्पित किया है. 50 सीटों के लिए हुए गोवा जिला पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 29 सीटों पर जीत हासिल हुई है. गोवा में भाजपा को मिली इस जीत पर पीएम मोदी भी गदगद हैं. पीएम मोदी ने भाजपा को इस जीत के लिए बधाई दी है.
गोवा सुशासन के साथ खड़ा है- पीएम मोदी
गोवा में भाजपा को मिली जीत पर पीएम मोदी ने कहा- “गोवा सुशासन के साथ खड़ा है. गोवा प्रगतिशील राजनीति के साथ खड़ा है. मैं जिला पंचायत चुनावों में भाजपा-एमजीपी (एनडीए) परिवार को मजबूत समर्थन का आशीर्वाद देने के लिए गोवा की अपनी बहनों और भाइयों को धन्यवाद देता हूं. इससे गोवा के विकास के हमारे प्रयासों को और ताकत मिलेगी. हम इस अद्भुत राज्य के लोगों के सपनों और आकांक्षाओं को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हमारे मेहनती एनडीए कार्यकर्ताओं ने जमीन पर सराहनीय काम किया है, जिसके परिणामस्वरूप यह परिणाम मिला है.”
गोवा जिला पंचायत चुनाव परिणाम
कुल सीटें: 50/50
- बीजेपी: 29
- एमजीपी: 3
- कांग्रेस: 10
- जीएफपी: 1
- आप: 1
- आरजीपी: 2
- निर्दलीय: 4
यह जीत PM मोदी के नेतृत्व की जीत है: CM प्रमोद सावंत
नतीजों के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत गदगद नजर आए. उन्होंने कहा, ‘मैं उन सभी बीजेपी उम्मीदवारों को बधाई देता हूं जिन्होंने जीत दर्ज की है. मैं यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गोवा की जनता को समर्पित करता हूं. ग्रामीण मतदाताओं का विशेष आभार, जिन्होंने पीएम मोदी के नेतृत्व पर भरोसा जताया.’
इसे भी पढ़ें:-Petrol Diesel Price: कहीं घटा तो कहीं बढ़ा डीजल-पेट्रोल का दाम, जानिए आपके शहर में क्या है भाव