गोवा में 50 जिला पंचायत सीटों पर मतदान जारी, 22 को आएंगे नतीजे

Goa: गोवा में नए जिला पंचायतों की 50 सीटों के लिए मतदान जारी है. भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार, कुल 8.68 लाख मतदाता मतदान के पात्र हैं. मतदान मतपत्र के जरिए हो रहा है. इस चुनाव में ईवीएम का इस्तेमाल नहीं हो रहा है. कुल 8,68,637 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं, जिनमें 420431 पुरुष और 448201 महिला मतदाता शामिल हैं. मतगणना 22 दिसंबर को होगी.

मतदान के लिए विशेष दिशानिर्देश

शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए, जिलाधिकारियों ने मतदान केंद्रों के आसपास कुछ प्रतिबंध लगाए हैं. मतदान दिवस पर सुबह 6 बजे से शाम 9 बजे तक मतदान स्थलों से 100 मीटर की दूरी के भीतर सभी रेस्तरां, बार, चाय की दुकानें, पान की दुकानें, ढाबे और अन्य भोजनालय बंद रहेंगे. साथ ही, मतदान केंद्रों से 200 मीटर के दायरे में पांच से अधिक लोगों के जमावड़े पर रोक लगा दी गई है. ये प्रतिबंध चुनाव ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों पर लागू नहीं होंगे. विवाह समारोह, अंतिम संस्कार या धार्मिक जुलूस जैसे वास्तविक आयोजनों को इन आदेशों से छूट दी गई है. इन नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

आरक्षित सीटें और मतदान व्यवस्था

चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि मतदाता सूची 1 जनवरी, 2025 तक की गोवा विधानसभा मतदाता सूची पर आधारित है. उत्तर गोवा में 9 सीटें महिलाओं के लिए, 7 ओबीसी के लिए, और 1-1 सीट एससी और एसटी के लिए आरक्षित हैं. वहीं, दक्षिण गोवा में 10 सीटें महिलाओं के लिए, 6 ओबीसी के लिए, और 5 एसटी के लिए आरक्षित हैं. राज्य भर में कुल 1,284 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 658 उत्तर गोवा में और 626 दक्षिण गोवा में स्थित हैं.

इसे भी पढ़ें:-देश के कई हिस्सों में ठंड और कोहरे का प्रकोप, जानें अपने राज्य का मौसम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *