जौनपुर। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को विपक्षी दलों पर निशाना साधा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ट्रैक्टर से संसद पहुंचने से जुड़े सवाल पर कहा कि राहुल गांधी को फोटो खिंचवाने का शौक है। वह और राजनीति सीख-पढ़ लें तो बेहतर होगा। सपा, बसपा और कांग्रेस बरसाती मेंढक की तरह हैं, जो चुनाव आने पर दिखाई देते हैं। उन्होंने कहा कि सपा-बसपा मिलकर चुनाव लडे़ं, तो भी भाजपा जीत दर्ज करेगी। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने वाराणसी में बाबतपुर एयरपोर्ट पर और जौनपुर के टीडी कॉलेज में परियोजनाओं के लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम में यह बातें कहीं। जौनपुर में 253 करोड़ की 245 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करते हुए उन्होंने दावा किया कि भाजपा 2022 के विधानसभा चुनाव में 375 से अधिक सीटें जीतकर फिर सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि सौ प्रतिशत वोटों में 60 प्रतिशत हमारा है। 40 प्रतिशत वोटों में अन्य दलों के बंटवारे के बाद जो बच रहा है, उसमें भी हमारा है। किसान नेता टिकैत के लखनऊ को दिल्ली बनाने के सवाल पर कहा कि लखनऊ-लखनऊ रहेगा और दिल्ली-दिल्ली रहेगा। सरकार ने किसानों के लिए खजाना खोल दिया है। विपक्ष किसानों को बरगला रहा है। चुनाव में ब्राह्मणों के महत्वपूर्ण होने के सवाल पर कहा कि हमारा मूलमंत्र सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास है। उपमुख्मंत्री जौनपुर शाम 5.30 बजे पहुंचे और लगभग सात बजे प्रयागराज के लिए रवाना हो गए।