नहर के कटान से सैकड़ों किसानों की डूबी हजारों बीघा फसल

मऊ। जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र रे ग्राम सभा लैरो बेरूवार में सोमवार की भोर में शारदा सहायक खंड-32 नहर के कटान से किसानों की एक हजार बीघा फसल डूब गई है। नहर टूटने की सूचना पर मौके पर पहुंचे किसानों ने अथक प्रयास करते हुए नहर को बांधने की कोशिश की, लेकिन तेज बहाव के चलते उनका प्रयास विफल रहा। फलस्वरूप देखते-देखते नहर के पानी ने चार गांवों के किसानों की फसल को डुबो दिया। जिससे किसानों में अफरा तफरी का माहौल है। जानकारी के अनुसार लैरो बेरूवार के पास सोमवार की भोर करीब चार बजे गुजरी शारदा सहायक खंड-32 नहर कट गई। जिससे कुछ ही देर में लैरो बेरूवार, हसनपुर, कनियारीपुर, जयराम गढ़ ग्राम पंचायत के 100 किसानों की फसल जलमग्न हो गई। इससे करीब एक हजार बीघा फसल डूब गई, जिससे किसान चिंतित हैं। इसको लेकर किसान रामनवल राही, उजागिर, अशोक गोंड़, हरिश्चन्द्र, सुदामा, बबलू सिंह,रमाकांत सुरेश मुरलीधर, संजय सिंह आदि की बुआई की गई जमीन जलमग्न है। किसानों ने आरोप लगाया कि है कि अभी एक सप्ताह पूर्व ही नहर के टूटने से 500 बीघा फसल डूब गई थी। उस समय ही किसानों ने जिम्मेदारों से नहर का मरम्मत कराने की मांग की थी। लेकिन उनकी शिकायतों पर कोई सुनवाई न हुई, जिसके चलते फिर नहर टूटने से एक बार फिर किसानों की फसल जलमग्न हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *