डीएम-एसपी और विधायक सहित कई नेताओं ने दी वरिष्ठ पत्रकार को श्रद्धांजलि

गाजीपुर। गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन के पूर्व जिलाध्यक्ष गुलाब राय का बुधवार को नगर के श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार हुआ। अंतिम संस्कार से पूर्व कचहरी स्थित पत्रकार भवन पर पत्रकारों के साथ ही जिलाधिकारी सहित जनप्रतिनिधियों अन्य लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। बता दें कि सुहवल थाना क्षेत्र के गरूआ मकसूदपुर गांव निवासी वरिष्ठ पत्रकार एवं गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन के पूर्व जिलाध्यक्ष गुलाब राय की चार दिन पहले अचानक तबियत खराब हो गई थी। जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में उनका उपचार चल रहा था। इसी बीच बीते मंगलवार की शाम बिजली कटने के दौरान आक्सीजन न मिलने के कारण उनका निधन हो गया। इस लापरवाही को लेकर पत्रकारों ने जिला अस्पताल में काफी हो-हल्ला भी किया। जिलाधिकारी ने एडीएम को मामले की जांच सौंपी। बुधवार की सुबह स्व. राय की शव यात्रा उनके गांव से निकली, जो कचहरी स्थित पत्रकार भवन पर पहुंची। यहां पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह, सदर विधायक डा. संगीता बलवंत, नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन विनोद अग्रवाल, बिरनो ब्लाक प्रमुख राजन सिंह, पूर्व विधायक अमिताभ दुबे, समाजसेवी विवेक कुमार सिंह शम्मी, मोहित श्रीवास्तव, अजय राय दारा,

भाजपा कार्यसमिति सदस्य सुनील सिंह, एमएलसी विशाल सिंह चंचल के प्रतिनिधि पप्पू सिंह, आनंद सिंह, सत्यदेव डिग्री कालेज के निदेशक अमित रघुवंशी, काउंलर दिग्विजय उपाध्याय, यातायात प्रभारी अजय सिंह कसाना, भाजपा नेता रविंद्र श्रीवास्तव, बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामप्रकाश गुड्डू, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुभाष राम, कांग्रेस नेता संटू जैदी, पूर्व प्रधान संजय राय मंटू, डा. अवधेश बलवंत, कर्मचारी नेता अंबिका दुबे, कर्मचारी नेता दुर्गेश श्रीवास्तव, भाजपा नेता दुर्गेश सिंह, समाजसेवी कुंवर विरेंद्र सिंह, सपा युवा नेता अभिनव सिंह, कर्मचारी नेता रामानुज राय, चंद्रिका यादव, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश कुशवाहा, क्षत्रिय युवा जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह, कमलेश लाला, रिंकू अग्रवाल के साथ ही पत्रकारों में सर्वेश मिश्रा, नितिश सिंह, करुणेंद्र कुमार राय, सूचना अधिकारी राकेश कुमार, धनंजय, अजय कुमार मौर्या, आमिर, गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद पांडेय, महामंत्री मोहन तिवारी, अभिषेक सिंह, शिवप्रताप तिवारी, पवन श्रीवास्तव, चंद्रमौली पांडेय, सुमंत सिंह सकरवार, नरेंद्र पांडेय, अनिल कश्यप, आशुतोष त्रिपाठी, आलोक त्रिपाठी, बीनू सिंह, इंद्रासन यादव, अनिल उपाध्याय, पंकज पांडेय, देवव्रत विश्वकर्मा, सोनू तिवारी, विनोद गुप्ता, शिवकुमार कुशवाहा, संजीव, बबलू खरवार, डा. एके सिंह, अशोक श्रीवास्तव, सत्येंद्र शुक्ला, शशिकांत तिवारी, शशिकांत यादव, दुर्विजय सिंह, काशी सिंह, कमलेश यादव, विक्की, अजय राय बबलू, वेदप्रकाश शर्मा, डा. शरद वर्मा, मोनू, भाजपा मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा सहित अन्य पत्रकार और गणमान्य लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद शव यात्रा श्मशान घाट के लिए निकली। यहां पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि स्व. राय के पुत्र मंजीत राय ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *