डिप्टी सीएम आज करोड़ों की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास

जौनपुर। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज जौनपुर का दौरा करेंगे। वह 253.15 करोड़ रुपये की 245 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। डिप्टी सीएम वाराणसी से सड़क मार्ग से होते हुए जौनपुर आएंगे। डिप्टी सीएम के कार्यक्रम के पहले पुलिस ने समाजवादी युवजन सभा के जिला अध्यक्ष रजनीश मिश्रा, युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष सत्यवीर सिंह, साजिद और जय मंगल यादव को हिरासत में ले लिया है। बस थोड़ी ही देर में उप मुख्यमंत्री का आगमन टीडी कॉलेज के मैदान में होगा। सोमवार को आए कार्यक्रम के मुताबिक डिप्टी सीएम आज दोपहर 1.45 बजे टीडी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वह लोक निर्माण विभाग की कुल 245 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता राधा कृष्ण ने बताया डिप्टी सीएम 66.10 करोड़ की 68 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। जबकि 183.07 करोड़ की 172 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा सदर तहसील क्षेत्र की 3.97 करोड़ की पांच लघु सेतु का शिलान्यास करेंगे। वहीं, विभागीय अधिकारियों की मानें तो डिप्टी सीएम कुछ बड़ी परियोजनाओं की भी घोषणा कर सकते हैं। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य टीडी कॉलेज में कार्यक्रम के बाद भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। फिर विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद शाम में मछलीशहर के रास्ते सड़क मार्ग से प्रयागराज जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *