लखनऊ। एयरपोर्ट की तर्ज पर अब चारबाग, लखनऊ जंक्शन व गोमतीनगर स्टेशन पर यूजर डेवलपमेंट फीस (यूडीएफ) लगेगी। इसके तहत विभिन्न श्रेणियों में यात्रा करने वालों से दस से चालीस रुपये तक लिए जाएंगे। इसे लेकर मुख्यालय स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। यूडीएफ लागू करने से पहले यात्रियों से फीडबैक भी लेने की तैयारी है। देश के सभी एयरपोर्ट पर घरेलू विमानों से यात्रा करने वालों से 716 रुपये तथा अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटों के यात्रियों से 839 रुपये यूजर डेवलपमेंट फीस ली जाती है। अब रेल मंत्रालय ट्रेनों से सफर करने वालों से यह फीस लेगा। रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इसका खाका दो साल पहले बनाया गया था, पर, यूडीएफ को लेकर तमाम खामियां थीं, जिन्हें दूर किया गया है। इसके बाद कोरोना के चलते ट्रेनों का संचालन बंद हो गया। अब हालात सामान्य हो रहे हैं, ऐसे में रेलवे बोर्ड यूडीएफ को लेकर सक्रिय हो गया है। हालांकि इससे यात्रियों की जेब पर बोझ बढ़ेगा, जिसे लेकर उनकी नाराजगी सामने आ रही है। पहले चरण में चारबाग, लखनऊ जंक्शन, गोमतीनगर सहित देश के सौ स्टेशनों पर व्यवस्था लागू की जाएगी। इसके बाद सात सौ से लेकर एक हजार स्टेशनों को इसकी जद में लाया जाएगा। यूडीएफ उन्हीं स्टेशनों पर लगेगा, जिसे रेलवे अत्याधुनिक बना रही है।
जहां यात्री सुविधाओं को आधुनिक किया रही है। स्टेशन के अत्याधुनिक बनने के बाद यात्रियों से यह फीस वसूली जाए या पहले, इसे लेकर मंथन चल रहा है।