कोविड के चलते एक बूथ में होंगे 1200 मतदाता

वाराणसी। सभी राजनीतिक दलों के साथ शनिवार को रायफल क्लब में जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने बैठक की। डीएम ने बताया कि कोविड महामारी को ध्यान में रखते हुए एक बूथ पर अधिकतम 1200 मतदाता के वोट डाले जाएंगे। साथ ही एक मतदान केंद्र पर पांच बूथ से अधिक नहीं होंगे। जिस मतदान केंद्र में पांच से अधिक बूथ बने हैं। अतिरिक्त बूथ आसपास किसी भवन में शिफ्ट किए जाएंगेे। डीएम ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट की शिकायतों, मतदान केंद्रों के निर्धारण, परिवर्तन आदि से संबंधित शिकायतों को राजनीतिक दलों के सहयोग से दूर करने पर जोर दिया जाएगा। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि अभी से बीएलओ को सक्रिय कर दें। ताकि वे मतदाता सूची को शुद्ध कराने, अन्य मतदाता संबंधी त्रुटियों व मतदान केंद्रों को ठीक कराने की जानकारी मुहैया करा सकें। सभी पार्टियों के प्रतिनिधियों से कहा कि जो भी शिकायतें या जानकारी आपको प्रशासन को देनी है। उसे लिखित रूप से जल्द ही उपलब्ध करा दें ताकि उसके त्वरित निस्तारण की कार्रवाई हो सके। उन्होंने कहा कि संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान करने उनको सूचीबद्ध करने के निर्देश पुलिस को दिया गया है। जहां कहीं मतदान केंद्र निजी भवनों में बनते रहे हैं उन्हें नजदीक के सरकारी भवन उपलब्ध हों तो उनमें बनाने का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *