War-2: दर्शकों का इंतजार खत्म हुआ और ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वॉर 2’ का ट्रेलर आज रिलीज हो गया. ट्रेलर ऋतिक और जूनियर एनटीआर के बीच जबरदस्त क्लैश देखने को मिली, जो ये सबूत देती है कि फिल्म में दोनों के बीच हाई लेवल एक्शन देखने को मिलेगा. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही अब सोशल मीडिया पर भी छा गया है.
क्या बॉक्स ऑफिस पर तांडव मचाएगी ‘वॉर-2′?
ऋतिक-कियारा और जूनियर एनटीआर की इस एक्शन से भरपूर फिल्म का ट्रेलर मेकर्स ने तकरीबन 11 बजे के आसपास Youtube पर शेयर किया था, जिसे अब तक 29 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वॉर 2 का ट्रेलर देखकर ही ऑडियंस ने इसे पास कर दिया है और एक्स अकाउंट और कमेंट करके फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर फ्यूचर भी बता दिया है.
वॉर 2 की कहानी
मेजर कबीर धालीवाल के रूप में वापसी करते हुए, ऋतिक रोशन पिछली फिल्म के तेज़-तर्रार लेकिन घातक जासूस की अपनी भूमिका फिर से निभा रहे हैं. वॉर 2 में, कबीर को एक और भी खतरनाक अंडरकवर मिशन पर धकेल दिया जाता है जो कई महाद्वीपों में फैला है, जहाँ उसका सामना जूनियर एनटीआर द्वारा निभाए गए एक नए और खूँखार दुश्मन से होता है. तेलुगु सिनेमा में अपनी दमदार भूमिकाओं के लिए जाने जाने वाले, एनटीआर इस भूमिका के साथ हिंदी फिल्मों में अपनी शुरुआत कर रहे हैं — और टीज़र की शुरुआती झलकियाँ दोनों सितारों के बीच एक रोमांचक मुकाबले का संकेत देती हैं.
वॉर 2 के स्टार-स्टडेड कलाकार
वॉर 2 में ऋतिक रोशन मेजर कबीर धालीवाल की अपनी भूमिका दोहरा रहे हैं, जबकि जूनियर एनटीआर एक ज़बरदस्त खलनायक की भूमिका में हैं, जिसका नाम अभी गुप्त रखा गया है. कियारा आडवाणी मुख्य नायिका और प्रेमिका की भूमिका निभा रही हैं. इस फिल्म का निर्माण आदित्य चोपड़ा कर रहे हैं और अयान मुखर्जी निर्देशन की कमान संभाल रहे हैं. पहली किस्त का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया था.
14 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म
‘वॉर 2’ यशराज फिल्म के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है. ‘वॉर 2’ 2019 में आई ‘वॉर’ का अगला पार्ट है. ‘वॉर’ में जहां ऋतिक रोशन के साथ टाइगर श्रॉफ प्रमुख भूमिका में नजर आए थे. वहीं इस बार ‘वॉर 2’ में जूनियर एनटीआर ऋतिक रोशन के साथ भिड़ंत करते नजर आएंगे. अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित ‘वॉर 2’ स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
तीन अलग-अलग भाषाओं में रिलीज हुआ ट्रेलर
‘वॉर 2’ के हिंदी, तमिल और तेलुगु तीन अलग-अलग भाषाओं में ट्रेलर जारी किए गए हैं. इनमें अब तक हिंदी के ट्रेलर पर 28 लाख व्यूज आ चुके हैं. जबकि तेलुगु भाषा के ट्रेलर पर 12 लाख और तमिल भाषा के ट्रेलर को 1 लाख 54 हजार बार देखा जा चुका है. इस तरह से कुछ ही घंटों में ‘वॉर 2’ के ट्रेलर को अब तक 41 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
इसे भी पढ़ें:-मोदी सरकार की बड़ी कार्रवाई! उल्लू-ऑल्ट सहित 25 ऐप्स हुए बैन, देखें पूरी लिस्ट