बागी-4 का ट्रेलर रिलीज, भयानक दिखे खलनायक संजय दत्त, टाइगर का जबरा एक्शन

Baaghi-4: टाइगर श्रॉफ की सबसे सुपरहिट फिल्म फ्रेंचाइजी रही बागी का अगला यानी बागी-4 का ट्रेलर रिलीज हो गया है.. टाइगर श्रॉफ के करियर में मील का पत्थर साबित हुई बागी फ्रेंचाइजी में हमेशा ही उनके एक्शन अवतार को पसंद किया गया है. मगर इस बार का एक्शन उनकी पिछली बागी फ्रेंचाइजी की फिल्मों से ज्यादा खतरनाक होने वाला है.

दमदार है फिल्म का ट्रेलर

ट्रेलर की शुरुआत टाइगर के किरदार के दृश्यों से होती है, जो सिर्फ एक कुल्हाड़ी लिए, डरपोक खलनायकों पर टूट पड़ता है. खलनायक संजय दत्त का परिचय कराया जाता है, जो एक चर्च में खून से लथपथ हैं. हम टाइगर के अलग-अलग रूप देखते हैं, पहले एक नौसेना अधिकारी के रूप में और फिर एक अधिक क्रूर अवतार में. रॉनी एक ऐसा व्यक्ति है जिसे दुनिया मानसिक रूप से अस्थिर मानती है.

हर आशिक एक विलेन है

शुरुआत एक दिलचस्प डायलॉग से होती है, “लव स्टोरी तो सुनी थी, पढ़ी थी, लेकिन ऐसी एक्शन-पैक लव स्टोरी लाइफ में फर्स्ट टाइम देखी. रोमियो… मजनूं… राझा… सबको फेल कर दिया… एक बागी ने.” इस डायलॉग के बैकग्राउंड में टाइगर का दमदार एक्शन देखने को मिलता है, जो उनके फैंस के लिए किसी गिफ्ट से कम नहीं है. टाइगर श्रॉफ इस फिल्म में ‘रॉनी’ नाम के लड़के का किरदार निभा रहे हैं, जो दिल से बेहद इमोशनल है और अपने प्यार के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है.

कब होगी रिलिज

बागी 4 में सोनम बाजवा, श्रेयस तलपड़े और सौरभ सचदेवा भी हैं. बागी 4, इस फ़्रैंचाइजी की चौथी किस्त है, जिसकी शुरुआत 2016 में बागी से हुई थी, जिसमें टाइगर और श्रद्धा कपूर ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं. इस सीक्वल में टाइगर ने अपनी भूमिका दोहराई, जिसमें उनके साथ दिशा पटानी और मनोज बाजपेयी भी थे. बागी 3 में श्रद्धा कपूर की वापसी हुई और इसमें रितेश देशमुख भी थे. बागी 4 आने वाले महीने में 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

इसे भी पढ़ें:-चुटकियों में मिलेगा पेट दर्द से राहत, गैस की समस्या होगी दूर, करें ये उपाय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *